Coronavirus: लॉकडाउन के कारण 14 साल की बच्ची को नहीं मिल पा रही हृदय रोग की दवा, मां का झलका दर्द, जानें पूरा मामला
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 19, 2020 12:35 IST2020-04-19T09:36:50+5:302020-04-19T12:35:25+5:30
कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए जहां पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है तो वहीं अब कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी रोजीरोटी न चल पाने की वजह से वो जरूरत का सामान भी नहीं बटोर पा रहे हैं।

लॉकडाउन के कारण दवा लेने के नहीं बचे पैसे! (फोटो सोर्स- ट्विटर)
निठारी: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। मगर इस बीच कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास न ही खाने को ज्यादा कुछ बचा है और न ही दवा लेने के लिए पैसे बचे हैं। उत्तर प्रदेश के निठारी जिले की रहने वाली एक महिला के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं।
इस महिला का कहना है कि वह घर-घर जाकर काम करती है, लेकिन लॉकडाउन के बीच वो अपनी 14 साल की बेटी के लिए सबसे ज्यादा चिंतित हैं। दरअसल, महिला ने बताया कि उसकी बेटी हृदय रोग से पीड़ित है। उसे दवाओं की जरूरत है, लेकिन उसके लिए दवा खरीदने का पैसा परिजनों के पास नहीं है। महिला ने आगे बताया कि उसके पति एक रिक्शा चालक हैं, लेकिन लॉकडाउन के बीच उनके पास कोई काम नहीं है, जिसकी वजह से उनके पास बेटी की दवा लेने के पैसा नहीं हैं।
Nithari,UP:A woman who works as a house help says,"I'm very worried as my 14-yr-old daughter is suffering from heart disease.She needs medicines&I don't have a single penny to buy her medicines. My husband is a rickshaw puller even he doesn't work these days."#CoronavirusLockdownpic.twitter.com/ctz7PZUTBX
— ANI (@ANI) April 19, 2020
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 969 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से कोरोना के कारण 14 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 86 ठीक भी हुए हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी हो। कोविड-19 (COVID-19) ने अब तक कुल 15,712 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से जहां 507 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो वहीं 2,231 लोग ठीक भी हो चुके हैं।