Coronavirus: लॉकडाउन के कारण 14 साल की बच्ची को नहीं मिल पा रही हृदय रोग की दवा, मां का झलका दर्द, जानें पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 19, 2020 12:35 IST2020-04-19T09:36:50+5:302020-04-19T12:35:25+5:30

कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए जहां पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है तो वहीं अब कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी रोजीरोटी न चल पाने की वजह से वो जरूरत का सामान भी नहीं बटोर पा रहे हैं।

Amid lockdown a woman is unable to buy medicines for her daughter who is suffering from heart disease | Coronavirus: लॉकडाउन के कारण 14 साल की बच्ची को नहीं मिल पा रही हृदय रोग की दवा, मां का झलका दर्द, जानें पूरा मामला

लॉकडाउन के कारण दवा लेने के नहीं बचे पैसे! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकई लोगों के पास खाना और दवा लेने तक के पैसे नहीं बचे हैं।उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 969 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

निठारी: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। मगर इस बीच कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास न ही खाने को ज्यादा कुछ बचा है और न ही दवा लेने के लिए पैसे बचे हैं। उत्तर प्रदेश के निठारी जिले की रहने वाली एक महिला के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं।

इस महिला का कहना है कि वह घर-घर जाकर काम करती है, लेकिन लॉकडाउन के बीच वो अपनी 14 साल की बेटी के लिए सबसे ज्यादा चिंतित हैं। दरअसल, महिला ने बताया कि उसकी बेटी हृदय रोग से पीड़ित है। उसे दवाओं की जरूरत है, लेकिन उसके लिए दवा खरीदने का पैसा परिजनों के पास नहीं है। महिला ने आगे बताया कि उसके पति एक रिक्शा चालक हैं, लेकिन लॉकडाउन के बीच उनके पास कोई काम नहीं है, जिसकी वजह से उनके पास बेटी की दवा लेने के पैसा नहीं हैं।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 969 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से कोरोना के कारण 14 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 86 ठीक भी हुए हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी हो। कोविड-19 (COVID-19) ने अब तक कुल 15,712 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से जहां 507 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो वहीं 2,231 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

Web Title: Amid lockdown a woman is unable to buy medicines for her daughter who is suffering from heart disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे