दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED की छापेमारी पर बोले केजरीवाल- 'तीन महीने में 500 से अधिक छापे मारे गए हैं लेकिन...'

By मनाली रस्तोगी | Published: October 7, 2022 10:18 AM2022-10-07T10:18:53+5:302022-10-07T10:28:17+5:30

आबकारी नीति का मामला भाजपा-आप गतिरोध का केंद्र रहा है।

Amid ED excise policy case searches Arvind Kejriwal attacks central govt | दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED की छापेमारी पर बोले केजरीवाल- 'तीन महीने में 500 से अधिक छापे मारे गए हैं लेकिन...'

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED की छापेमारी पर बोले केजरीवाल- 'तीन महीने में 500 से अधिक छापे मारे गए हैं लेकिन...'

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने में 500 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।केजरीवाल ने कहा कि अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ विभिन्न मुद्दों पर आप सरकार की तनातनी जारी है।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शुकव्रार को एक बार फिर छापेमारी की। दिल्ली सरकार इस नीति को वापस ले चुकी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में करीब तीन दर्जन स्थानों पर छापे मारे गए। एक ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने में 500 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?"

जुलाई में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद शराब नीति मामले में जांच गहरी होने के बाद उन्होंने पहले भी भी इसी तरह की टिप्पणी की है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ विभिन्न मुद्दों पर आप सरकार की तनातनी जारी है। सक्सेना इस साल मई में दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल सरकार के कई कार्यों की जांच के आदेश दिए हैं, जिनमें वापस ले ली गई आबकारी नीति, कक्षाओं और अस्पतालों का निर्माण शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली बिजली सब्सिडी योजना की भी जांच कराने के आदेश दिए हैं।

Web Title: Amid ED excise policy case searches Arvind Kejriwal attacks central govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे