कोरोना की मार झेल रहे भारत के लिए ब्रिटिश राजदूत ने हिंदी में दिया दिल जीतने वाला पैगाम, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2021 16:18 IST2021-04-27T14:44:57+5:302021-04-27T16:18:43+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले एक महीने में तेजी से बढ़े है। इस बीच कई देशों ने मदद का भी हाथ बढ़ाया है। ब्रिटेन ने भी भारत की मदद की बात कही है।

Amid Corona crisis, British ambassador released video in Hindi says UK is with India | कोरोना की मार झेल रहे भारत के लिए ब्रिटिश राजदूत ने हिंदी में दिया दिल जीतने वाला पैगाम, देखें वीडियो

कोरोना संकट के बीच भारत के लिए ब्रिटिश राजदूत ने जारी किया हिंदी में वीडियो (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsब्रिटिश दूतावास की ओर से हिंदी में जारी किया गया वीडियोभारत की इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटिश राजदूत ने हिंदी में वीडियो जारी कर कहा- भारत के साथ है ब्रिटेनब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस ने ये भी जानकारी दी कि ब्रिटेन की ओर से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर्स भेजी गई है

भारत में कोरोना की दूसरी लहर और लगातार जा रही लोगों की जान ने दुनिया के अन्य देशों को भी चिंता में डाल दिया है। इस बीच कई देशों कीी ओर से मदद के भी हाथ बढ़े हैं। इसी कड़ी में ब्रिटेन की ओर से भी अपनी मदद भारत को भेजने का फैसला किया गया है। 

भारत का साथ जताने के लिए ब्रिटिश दूतावास की ओर से भी समर्थन जताया गया है। ब्रिटिश दूतावास की ओर बेहद अलग अंदाज में हिंदी में वीडियो जारी कर बताया गया है कि किस तरह ब्रिटेन भारत की मदद करने जा रहा है।

जारी वीडियो में भारत में ब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस हिंदी में भारत की मदद की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। जारी वीडियो में वे कहते हैं, 'मुश्किल के इस वक्त में यूके भारत के साथ है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स भारत को भेजने का फैसला किया है। कोरोना को हराने के इस जंग में यूके भारक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है। धन्यवाद' 

बता दें कि भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज कोरोना के 3 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। अचानक आई दूसरी लहर से भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती आग गई है। दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की कमी की बात सामने आई है। 

बताते चलें कि सोमवार को ही ब्रिटेन से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर्स की पहली खेप रवाना कर दी गई थी। ये खेप मंगलवार को दिल्ली पहुंच भी गई। भेजी गई पहली खेप में इसमें 495 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर्स, 120 नॉन-इंवेजिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर शामिल हैं।

Web Title: Amid Corona crisis, British ambassador released video in Hindi says UK is with India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे