लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड: किसी खतरे का संकेत? चारधाम यात्रा की तारीखों के ऐलान के बीच जोशीमठ के पास बद्रीनाथ हाईवे पर उभरी कई दरारें

By विनीत कुमार | Updated: February 20, 2023 08:21 IST

जोशीमठ में दरारों की समस्या की बीच अब बद्रीनाथ हाईवे पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। पिछले ही हफ्ते सरकार ने चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान किया था। ऐसे में हाईवे पर दरारे चिंता बढ़ाने वाली हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजोशीमठ के पास बद्रानाथ हाईवे पर करीब 10 से अधिक ताजा दरारे उभरी हैं।ताजा दरारें जोशीमठ से करीब 10 किमी की दूरी में फैले हुई हैं, स्थानीय लोगों का दावा- और चौड़ी हो रही हैं दरारें।बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी।

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से शनिवार को चारधाम यात्रा की तारीखों के ऐलान के बीच जोशीमठ के पास बद्रानाथ हाईवे पर करीब 10 से अधिक ताजा दरारे उभर आने की बात सामने आई है। ये हाईवे बद्रीनाथ श्राइन से जोड़ता जो गढ़वाल हिमालय में स्थित सबसे बड़े तीर्थस्थलों में से एक है। स्थानीय लोगों के अनुसार ताजा दरारें जोशीमठ से माड़वारी के बीच करीब 10 किमी की दूरी में फैले हुई हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति (जेबीएसएस) के पदाधिकारी संजय उनियाल ने बताया, 'जोशीमठ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर कम से कम 10 स्थानों पर नई दरारें हैं। राज्य सरकार के दावों के विपरीत पुरानी दरारें चौड़ी हो रही हैं और नई दरारें भी आ रही हैं।' बता दें कि जेबीएसएस नागरिकों का एक ग्रुप है जो जोशीमठ में आई दरारों और जमीन धंसने की समस्या को उजागर कर रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार एसबीआई शाखा के सामने, रेलवे गेस्ट हाउस के पास, जेपी कॉलोनी से आगे और मारवाड़ी पुल के पास राजमार्ग के हिस्सों पर दरारें प्रमुख रूप से नजर आ रही हैं। एक निवासी प्रणव शर्मा ने बताया कि रविग्राम नगरपालिका वार्ड में 'जीरो बेंड' के पास राजमार्ग का एक छोटा सा हिस्सा धंस भी गया है। इसके अलावा राजमार्ग पर वो दरारें जो पहले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सीमेंट से भर दी गई थीं, फिर से उभरने लगी हैं।

एक वरिष्ठ भूवैज्ञानिक नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, 'जिन स्थानों पर दरारें दिखाई दी हैं, उनकी विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जांच की जानी चाहिए ताकि यह स्थापित किया जा सके कि जमीन धंसने के अन्य मामलों के साथ उसका संबंध है या नहीं।' 

अखबार के अनुसार जिला अधिकारियों ने इस संबंध में सवालों के जवाब नहीं दिए, हालांकि चमोली के जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना का बयान मीडिया में जरूर आया जिसमें उन्होंने कहा कि एक टीम दरारों की जांच कर रही है और यह चिंता का कारण नहीं है।

इस बीच, जेबीएसएस के संयोजक अतुल सती ने कहा कि दरारें चिंता का एक प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा, 'बद्रीनाथ राजमार्ग पहले से ही धंसाव का सामना कर रहा है। हम नहीं जानते कि चार धाम यात्रा के समय जब हजारों वाहन सड़क पर दौड़ेंगे तो क्या होगा।'

गौरतलब है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि केदारनाथ की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। इसकी घोषणा सरकार ने शनिवार को की। पिछले साल रिकॉर्ड 17.6 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ पहुंचे, जो 2019 के 12 लाख के आंकड़े को पार कर गया।

टॅग्स :उत्तराखण्डबद्रीनाथ मन्दिर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारतडोनाल्ड ट्रंप को मंडुए की रोटी या बिस्कुट खाते हुए नहीं देखूंगा, तब तक बूढ़ा नहीं होउंगा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-मैदान नहीं छोड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट