Amethi Lok Sabha Polls Result 2024: 'मुझे लगता है कि आज....', जानें अमेठी सीट से अपनी हार पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी

By रुस्तम राणा | Updated: June 4, 2024 18:53 IST2024-06-04T18:53:08+5:302024-06-04T18:53:19+5:30

Amethi Lok Sabha Polls Result 2024: मंगलवार को जारी हुए नतीजों में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा यहां 167196 मतों से जीत गए हैं। उन्हें 539228 मत हासिल हुए। जबकि दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी 372032 वोट मिले।

Amethi Lok Sabha Polls Result 2024: 'I think today....', know what Smriti Irani said on her defeat from Amethi seat | Amethi Lok Sabha Polls Result 2024: 'मुझे लगता है कि आज....', जानें अमेठी सीट से अपनी हार पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी

Amethi Lok Sabha Polls Result 2024: 'मुझे लगता है कि आज....', जानें अमेठी सीट से अपनी हार पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से केंद्रीय और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को जारी हुए नतीजों में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा यहां 167196 मतों से जीत गए हैं। उन्हें 539228 मत हासिल हुए। जबकि दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी 372032 वोट मिले। निराशाजनक परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है।"

भाजपा उम्मीदवार ने अपनी हार पर विश्लेषण करने की भी बात कही। उन्होंने कहा, "संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया। हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है।"

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण उलटफेर में, ईरानी ने राहुल गांधी से अमेठी छीन ली थी, जिन्होंने 15 वर्षों तक इस निर्वाचन क्षेत्र पर कब्जा किया था। उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी को इंडिया अलायंस से मात मिलती दिखाई दी है। जहां पिछली बार भाजपा ने यहां 80 में 64 सीटें जीती थीं, तो वहीं इस बार भाजपा को 32 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

Web Title: Amethi Lok Sabha Polls Result 2024: 'I think today....', know what Smriti Irani said on her defeat from Amethi seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे