अमेरिका ने की भारत की बड़ी मदद, कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए 59 लाख डॉलर

By भाषा | Published: April 17, 2020 09:45 AM2020-04-17T09:45:45+5:302020-04-17T09:45:45+5:30

दक्षिण एशिया में अमेरिका ने जिन देशों को कोविड-19 से निपटने के लिए सहायता मुहैया कराई हैं, उनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल , पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। 

america US gave 59 Lakh dollar to India for Coronavirus | अमेरिका ने की भारत की बड़ी मदद, कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए 59 लाख डॉलर

Donald Trump And Narendra Modi (File Photo)

Highlightsइस सहायता का उपयोग आपातकालीन तैयारियों और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए नवीन वित्त पोषण तंत्र जुटाने में भी किया जा रहा है।भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है, इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीक हो चुके हैं। 437 मौतें शामिल हैं।

वाशिंगटन:  अमेरिका ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है। विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस धनराशि का प्रभावित लोगों की देखभाल, समुदायों को आवश्यक जन स्वास्थ्य संदेश देने में और निगरानी मजबूत करके इस विषाणु को फैलने से रोकने में भारत की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस सहायता का उपयोग आपातकालीन तैयारियों और इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए नवीन वित्त पोषण तंत्र जुटाने में भी किया जा रहा है। उसने एक बयान में कहा, ‘‘यह अमेरिका द्वारा पिछले 20 वर्षों में भारत को मुहैया कराई करीब 2.8 अरब डॉलर की कुल सहायता का हिस्सा है जिसमें 1.4 अरब डॉलर से अधिक की स्वास्थ्य सहायता भी शामिल है।’’

दक्षिण एशिया में अमेरिका ने जिन देशों को कोविड-19 से निपटने के लिए सहायता मुहैया कराई हैं उनमें अफगानिस्तान (1.8 करोड़ डॉलर), बांग्लादेश (96 लाख डॉलर), भूटान (पांच लाख डॉलर), नेपाल (18 लाख डॉलर), पाकिस्तान (94 लाख डॉलर) और श्रीलंका (13 लाख डॉलर) शामिल है। 

Web Title: america US gave 59 Lakh dollar to India for Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे