नियामक कारणों से भारत को टीके नहीं दे पा रहा अमेरिका

By भाषा | Updated: July 7, 2021 23:55 IST2021-07-07T23:55:04+5:302021-07-07T23:55:04+5:30

America is unable to provide vaccines to India due to regulatory reasons | नियामक कारणों से भारत को टीके नहीं दे पा रहा अमेरिका

नियामक कारणों से भारत को टीके नहीं दे पा रहा अमेरिका

नयी दिल्ली, सात जुलाई भारत को अमेरिका के वैश्विक दान कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस रोधी टीका मिलना बाकी है क्योंकि कुछ नियामक कारणों से आपूर्ति रुकी हुई है। मामले से अवगत लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने अमेरिका ने अमेरिका में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की आठ करोड़ खुराक पूरे विश्व में देशों को भेजने का संकल्प लिया था। भारत के पड़ोसी समेत कई देशों को पहले भी अमेरिका से टीका मिल चुका है। माना जा रहा था कि भारत को टीके की बीस लाख खुराक दी जाएगी।

जानकारों ने बताया कि अमेरिकी टीकों की भारत में आपूर्ति और इसमें हो रही देर के लिए क्षति से सुरक्षा का मुद्दा एक कारण है। क्षति से सुरक्षा टीका आपूर्तिकर्ताओं को टीके के दुष्प्रभाव होने पर विधिक जवाबदेही से सुरक्षा देता। जब यह पूछा गया कि भारत को टीके की आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है तो अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की ओर से देर नहीं हो रही।

प्रवक्ता ने कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी, अमेरिका अपने टीके के उत्पादन में से आठ करोड़ खुराक दुनियाभर के देशों को देगा।” उन्होंने कहा, “टीके की खुराक भेजने से पहले हर देश को अपनी संचालन, नियामक और विधिक प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America is unable to provide vaccines to India due to regulatory reasons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे