एएमसी ने पोलियो टीके के लिए अफगानिस्तान से आये व्यक्तियों की जानकारी मांगी

By भाषा | Published: August 25, 2021 06:36 PM2021-08-25T18:36:05+5:302021-08-25T18:36:05+5:30

AMC seeks information of persons who came from Afghanistan for polio vaccine | एएमसी ने पोलियो टीके के लिए अफगानिस्तान से आये व्यक्तियों की जानकारी मांगी

एएमसी ने पोलियो टीके के लिए अफगानिस्तान से आये व्यक्तियों की जानकारी मांगी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नगर निगम ने यहां हवाईअड्डा प्राधिकरण को अफगानिस्तान से शहर की यात्रा करने वाले लोगों के बारे में विवरण साझा करने का निर्देश दिया है ताकि बचाव के कदम के तौर पर उन्हें पोलियो के टीके लगाए जा सकें। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। अधिकारी ने कहा कि औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) ने हवाईअड्डा प्राधिकारियों को पत्र लिखकर अफगानिस्तान से यात्रा करने वाले लोगों के नाम, पते और संपर्क विवरण दैनिक आधार पर साझा करने का निर्देश दिया है।इस महीने की शुरुआत में तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जे के बाद से लोगों ने अफगानिस्तान से पलायन करना शुरू कर दिया है और यहां तक ​​कि देश में काम करने वाले भारतीय भी भारत लौट रहे हैं।अफगानिस्तान और पाकिस्तान दुनिया के केवल दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो के मामले अभी भी सामने आते हैं।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीता पडलकर ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि लगभग 400 यात्री अफगानिस्तान से भारत आए हैं। हालांकि, हमें नहीं पता कि वे आगे कहां की यात्रा करेंगे। यदि वे कनेक्टिंग फ्लाइट से औरंगाबाद आते हैं, तो इसकी आशंका है कि वे टीकाकरण से छूट जाएं। इसलिए, हमने अफगानिस्तान से आने वाले यात्रियों का विवरण मांगा है।’’उन्होंने कहा कि पोलियो के टीके मौखिक रूप से और इंजेक्शन के माध्यम से सभी यात्रियों को दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AMC seeks information of persons who came from Afghanistan for polio vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे