आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त : नाराज ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता

By भाषा | Updated: June 22, 2021 11:45 IST2021-06-22T11:45:25+5:302021-06-22T11:45:25+5:30

Ambedkar's statue damaged: Angry villagers blocked the way | आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त : नाराज ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता

आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त : नाराज ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता

बलिया (उत्तर प्रदेश), 22 जून बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ता जाम किया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव में सोमवार रात अराजक तत्वों ने आम्बेडकर की प्रतिमा का हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार को सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने गड़वार-नगरा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मामला दर्ज कर दोषी तत्वों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी। यादव ने बताया कि इस स्थान पर प्रतिमा को कई बार क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambedkar's statue damaged: Angry villagers blocked the way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे