इंदौर में आम्बेडकर प्रतिमा गायब, पुलिस ने दूसरी मूर्ति लगवाई

By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:03 IST2021-06-28T16:03:12+5:302021-06-28T16:03:12+5:30

Ambedkar statue missing in Indore, police installed another statue | इंदौर में आम्बेडकर प्रतिमा गायब, पुलिस ने दूसरी मूर्ति लगवाई

इंदौर में आम्बेडकर प्रतिमा गायब, पुलिस ने दूसरी मूर्ति लगवाई

इंदौर, 28 जून मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अज्ञात तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा गायब किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को पुलिस ने संविधान निर्माता की दूसरी मूर्ति लगवा दी।

बेटमा थाने के प्रभारी संजय शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चीराखान गांव में पहाड़ी के पास सुनसान इलाके में आम्बेडकर के अनुयायियों ने उनकी दो फुट की प्रतिमा स्थापित की थी।

उन्होंने कहा, "हमें रविवार को पता चला कि आम्बेडकर प्रतिमा गायब है। इसके स्थान पर हमने आम्बेडकर की नयी मूर्ति लगवा दी है।"

थाना प्रभारी ने बताया कि आम्बेडकर प्रतिमा गायब किए जाने को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 379 (चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह है और आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस चीराखान गांव से आम्बेडकर प्रतिमा चुराई गई, वह संविधान निर्माता की महू स्थित जन्मस्थली से महज 20 किलोमीटर दूर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambedkar statue missing in Indore, police installed another statue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे