थाईलैंड की राजदूत ने की खट्टर से मुलाकात

By भाषा | Updated: September 21, 2021 21:54 IST2021-09-21T21:54:45+5:302021-09-21T21:54:45+5:30

Ambassador of Thailand meets Khattar | थाईलैंड की राजदूत ने की खट्टर से मुलाकात

थाईलैंड की राजदूत ने की खट्टर से मुलाकात

चंडीगढ़,21 सितंबर भारत में थाईलैंड की राजदूत पट्टारत होंगटोंग ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनके देश तथा राज्य के बीच व्यापार,खेल, शिक्षा ,कृषि आदि क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस बैठक के दौरान भारत में थाईलैंड की राजदूत और मुख्यमंत्री खट्टर के बीच विकास के विभिन्न क्षेत्रों की पहचान के लिए गहन विचार विमर्श हुआ।

बयान में कहा गया, ‘‘ उन्होंने विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं तलाशने में हरियाणा सरकार से सहयोग मांगा।’’

बयान में राजदूत के हवाले से कहा गया,‘‘ हरियाणा में अधिकतम निवेश क्षमताएं हैं जिनमें ऑटोमोबाइल और कृषि क्षेत्र शामिल हैं। थाईलैंड और हरियाणा के बीच विभिन्न विनिमय कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं।’’

बैठक के दौरान खट्टर ने राजदूत से कहा कि भारत और थाइलैंड के बीच सदियों पुराने सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उद्योग, निवेश, सांस्कृतिक संबंध स्थापित करने में राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambassador of Thailand meets Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे