अंबानी सुरक्षा सेंध मामला: 'फर्जी मुठभेड़' के पहलू की जांच कर रही एनआईए

By भाषा | Updated: April 14, 2021 14:30 IST2021-04-14T14:30:26+5:302021-04-14T14:30:26+5:30

Ambani security breach case: NIA investigating the aspect of 'fake encounter' | अंबानी सुरक्षा सेंध मामला: 'फर्जी मुठभेड़' के पहलू की जांच कर रही एनआईए

अंबानी सुरक्षा सेंध मामला: 'फर्जी मुठभेड़' के पहलू की जांच कर रही एनआईए

मुंबई, 14 अप्रैल जांचकर्ताओं को संदेह है कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने दो लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने की योजना बनाई थी ताकि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक सामग्री रखी कार मिलने के मामले से उन्हें जोड़ा जा सके। सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इस तरीके से ''मुठभेड़ विशेषज्ञ'' वाजे मामले को सुलझाने का दावा करना चाहता था, लेकिन उसकी यह योजना धरी रह गई।

सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को ठाणे में वाजे के घर की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति का पासपोर्ट बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नहीं बताई गई है।

उन्होंने कहा कि पहले शुरुआत में मारूति ईको वाहन में ''फर्जी मुठभेड़'' को अंजाम देने योजना बनाई गई, जो पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से चोरी हो गई थी।

सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी को संदेह है कि दो लोगों को मारकर वाजे विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले को सुलझाने का दावा करना और तारीफ पाना चाहता था, लेकिन यह योजना अंजाम तक नहीं पहुंच पाई।

एनआईए ने इससे पहले कहा था कि वाजे ''कुछ बड़ा'' करने की योजना बना रहा था।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ''फर्जी मुठभेड़'' थ्योरी की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी मिली थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। उस एसयूवी के मालिक बताए गए कारोबारी मनसुख हिरन का पांच मार्च को ठाणे में एक नहर से शव मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया था।

इसके बाद 13 मार्च को एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambani security breach case: NIA investigating the aspect of 'fake encounter'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे