'हिंदुत्व विषयक साहित्य' बेचने की वजह से अमेजन ने भारतीय लेखक का किंडल अकाउण्ट किया रद्द

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2023 02:07 PM2023-02-06T14:07:50+5:302023-02-06T14:11:11+5:30

लेखक सौरव दत्त ने कहा है कि उनका किंडल अकाउंट अमेजन की ओर से रद्द कर दिया गया है। सौरव दत्त के अनुसार अमेजन की ओर से ऐसा करने की वजह को 'हिंदुत्व विषयक साहित्य' बेचना बताया गया है।

Amazon terminates Indian author saurav dutt kindle account for 'Hindutva literature' | 'हिंदुत्व विषयक साहित्य' बेचने की वजह से अमेजन ने भारतीय लेखक का किंडल अकाउण्ट किया रद्द

भारतीय लेखक सौरव दत्त का किंडल अकाउंट रद्द, एक किताब बनी वजह (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: लेखक और राजनीतिक विश्लेषक सौरव दत्त ने आरोप लगाया है कि उनकी किताब 'मोदी एंड मी: ए पॉलिटिकल रीअवेकनिंग' को अमेजन से हटा दिया गया है। साथ ही उनका अमेजन किंडल अकाउंट भी रद्द कर दिया गया है। सौरव दत्त ने दावा किया है कि अमेजन की ओर से ऐसा करने की वजह को 'हिंदुत्व विषयक साहित्य' बताया गया है।

सौरव दत्त ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'तो मेरी किताब मोदी एंड मी: ए पॉलिटिकल रीअवेकनिंग को अमेजन से हटा दिया गया है और इसकी सामग्री के बारे में शिकायतों के बाद मेरा अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। यह बिल्कुल बेतुका है। अधिक विवरण जल्द ही साझा करूंगा।'

इसके बाद सौरव दत्त ने सोमवार को एक और ट्वीट किया और अमेजन की ओर से मिले ईमेल का स्क्रिनशॉट भी साझा किया। सौरव दत्त ने लिखा, 'यह मैसेज अमेजन/अमेजन किंडल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री पर मेरी पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्राप्त हुआ है क्योंकि इसे 'हिंदुत्व विषयक साहित्य' के रूप में देखा जा रहा है।'

सौरव दत्त की ओर से अमेजन से मिले जिस ईमेल का स्क्रिनशॉट शेयर किया गया है, उसमें लिखा है- 'समीक्षा के दौरान अमेजन ने पाया कि आपका खाता एक केडीपी (किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग) खाते से संबंधित था, जिसे पहले "मोदी एंड मी: ए पॉलिटिकल रीअवेकनिंग" पुस्तक बेचने के लिए रद्द कर दिया गया था।' 

अमेजन ने आगे कहा कि उसे कथित रूप से सांप्रदायिक असंतोष फैलाने वाली सामग्री के बारे में शिकायतें मिली थीं। इसमें कहा गया है कि पुस्तक की सामग्री 'हिंदुत्व-विषयक साहित्य' के कारण ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। अमेजन ने साथ ही बताया कि सौरव दत्त नया किंडल खाता नहीं खोल पाएंगे और पुस्तकों की बिक्री से लंबित किसी भी रॉयल्टी का भुगतान भी उन्हें नहीं किया जाएगा।

Web Title: Amazon terminates Indian author saurav dutt kindle account for 'Hindutva literature'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन