नई दिल्ली, 27 अगस्त: कांग्रेस ने रविवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में ‘गैर सांप्रदायिक ताकतों’ के एकजुट होने की बात करने वाले आमर्त्य सेन ने हकीकत बयां की है और विपक्षी दलों में बन रही एकता से भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों में बन रही सहमति से भाजपा, मोदी जी और उनकी टीम डरी हुई है। पार्टियां साथ आ रही हैं। इसे गठबंधन कह सकते हैं या फिर सीटों के तालमेल से जोड़कर देख सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आमर्त्य सेन ने वास्तविकता कही है।’’
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कल कहा था कि सभी गैर-सांप्रदायिक ताकतों को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये एक साथ आना चाहिए और वाम दलों को उनके साथ शामिल होने में ‘‘हिचकना’’ नहीं चाहिए क्योंकि ‘‘लोकतंत्र खतरे में है।’’
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सिंघवी ने सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि प्रधानमंत्री के ये कौन से ‘अच्छे दिन’ हैं।