जम्मू-कश्मीर: बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रुकी, अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी

By भारती द्विवेदी | Published: June 28, 2018 02:07 PM2018-06-28T14:07:38+5:302018-06-28T14:07:38+5:30

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में सुधारा होने के बाद ही श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा के लिए आगे जाने दिया जाएगा।

amarnath yatra jammu kashmir terrorist heavy rain weather | जम्मू-कश्मीर: बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रुकी, अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी

जम्मू-कश्मीर: बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रुकी, अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी

नई दिल्ली, 28 जून: जम्मू बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार (27 जून) को अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन कश्मीर में हो रही भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है। जम्मू से निकाले श्रद्धालुओं के जत्थे को पहलगांव बेसकैंप पर रोका गया है, वहीं श्रीनगर से रवाना हुए श्रद्धालुओं को बालटाल बेसकैंप पर रोका गया है। मौसम विभाग ने अमरनाथ यात्रा वाले इलाके को अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार की रात से हो रही बारिश की वजह से बालटाल बेस कैंप में पानी भर गया है। जिसकी वजह से अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को बालटाल बेसकैंप से निकालकर पहाड़ी क्षेत्र पर लगाए गए कैंप पर भेज दिया है। 

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में सुधारा होने के बाद ही श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा के लिए आगे जाने दिया जाएगा। 


वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है। आजतक की खबर के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लश्कर के 20 आतंकियों का एक ग्रुप बालटाल में घुसपैठ कर सकता है। जिसकी वजह से खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। खबरों की माने तो 20 आतंकियों के इस ग्रुप में लश्कर के खूंखार आतंकी शामिल होंगे। सीआरपीएफ के कमांडो अमरनाथ यात्रा पर अलग-अलग जगहों से ड्रोन से नजर बनाए हुए हैं। इन ड्रोन को पहाड़ी इलाके की तरफ से उड़ाया जा रहा है, ताकि अगर आतंकी घुसपैठ कर सड़क की तरफ आने की कोशिश करते हैं तो उनपर नजर रखा जाए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: amarnath yatra jammu kashmir terrorist heavy rain weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे