Amarnath Yatra: लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद एडवांस पंजीकरण स्थगित होना तय, इस बार शायद न हो पाए अमरनाथ यात्रा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 18, 2020 02:27 PM2020-05-18T14:27:12+5:302020-05-18T14:28:29+5:30

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण का चौथी बार भी स्थगित होना तय है। हालांकि अभी तक अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Amarnath Yatra: Advance registration fixed for postponement of lockdown, Amarnath Yatra may not happen this time | Amarnath Yatra: लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद एडवांस पंजीकरण स्थगित होना तय, इस बार शायद न हो पाए अमरनाथ यात्रा

श्राइन बोर्ड को यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण पहली अप्रैल से शुरू करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे टाल दिया गया।

Highlightsइस साल अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू करने की घोषणा की गई है।लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण का चौथी बार भी स्थगित होना तय है।

जम्मू: इस साल शायद ही अमरनाथ यात्रा हो पाए क्योंकि लॉक डाउन के एक बार फिर बढ़ने से इसके अग्रिम पंजीकरण पर कोरोना का साया पड़ गया है और कोरोना में उलझा जम्मू कश्मीर प्रशासन अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की दिशा में एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा पाया है जबकि इस बार अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू होने की घोषणा की जा चुकी है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण का चौथी बार भी स्थगित होना तय है। हालांकि अभी तक अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर 17 मई तक ही एडवांस पंजीकरण स्थगित लिखा गया है, लेकिन अगले एक दो दिन में बोर्ड इस संबंध में आदेश जारी कर देगा।

इस साल अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू करने की घोषणा की गई है। श्राइन बोर्ड को यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण पहली अप्रैल से शुरू करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे टाल दिया गया। इसके बाद 15 अप्रैल फिर तीन मई को भी स्थगित कर दिया गया।

श्राइन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार बोर्ड कोरोना से उपजे हालात और लॉकडाउन को देखकर फैसला करता रहा है। इस समय देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों का अपने गंतव्यों की तरफ जाने का सिलसिला जारी है।

दूसरे राज्यों में फंसे जम्मू कश्मीर के लोगों को बसों, ट्रेनों से वापस लाया जा रहा है। उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है। एडवांस पंजीकरण के लिए सबसे पहले अस्पताल में जाकर श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाना होता है, जिसके आधार पर बैंकों में उनका पंजीकरण होता है।

Web Title: Amarnath Yatra: Advance registration fixed for postponement of lockdown, Amarnath Yatra may not happen this time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे