अमरिंदर ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई आपदा के बाद लोगों की कुशलता की कामना की

By भाषा | Updated: February 7, 2021 19:44 IST2021-02-07T19:44:51+5:302021-02-07T19:44:51+5:30

Amarinder wished people well after the disaster caused by the glacier bursting in Uttarakhand | अमरिंदर ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई आपदा के बाद लोगों की कुशलता की कामना की

अमरिंदर ने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई आपदा के बाद लोगों की कुशलता की कामना की

चंडीगढ़, सात फरवरी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई अचानक बाढ़ के बाद वहां चमोली जिले के लोगों की कुशलता की कामना की।

गौरतलब है कि रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई और इसके चलते पारिस्थतिकीय रूप से नाजुक हिमालय के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद के घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हूं। मैं हर किसी की सुरक्षा एवं कुशलता की कामना रकता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ पंजाब पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है। ’’

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता ने कहा है कि तपोवन-रेनी में एक बिजली परियोजना में काम कर रहे 150 से अधिक श्रमिकों के मारे जाने की आशंका है। उन्होंने परियोजना प्रभारी के हवाले से यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder wished people well after the disaster caused by the glacier bursting in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे