अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह : केंद्रीय गृह मंत्री की अपील स्वीकार करें

By भाषा | Updated: November 28, 2020 23:21 IST2020-11-28T23:21:54+5:302020-11-28T23:21:54+5:30

Amarinder Singh urges farmers: accept the appeal of Union Home Minister | अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह : केंद्रीय गृह मंत्री की अपील स्वीकार करें

अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह : केंद्रीय गृह मंत्री की अपील स्वीकार करें

चंडीगढ़, 28 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को किसानों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील स्वीकार करें और अपने प्रदर्शन को तय स्थल पर ले जाएं ताकि उनके मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान होने का रास्ता निकल सके।

सिंह का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को किसानों से यह अपील करने के बाद आया है कि वे (किसान) विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं। साथ ही गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि शाह द्वारा किसानों के साथ बातचीत की पेशकश यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार किसानों को सुनने के लिए तैयार है और यह एक स्वागतयोग्य कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर मौजूदा गतिरोध का समाधान सिर्फ बातचीत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh urges farmers: accept the appeal of Union Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे