शीर्ष आयुर्वेद संस्थान में एलोपैथी का भी किया जाता है इस्तेमाल; 600 मरीजों का सफल इलाज

By भाषा | Updated: June 2, 2021 19:37 IST2021-06-02T19:37:44+5:302021-06-02T19:37:44+5:30

Allopathy is also used in Apex Ayurveda Institute; Successful treatment of 600 patients | शीर्ष आयुर्वेद संस्थान में एलोपैथी का भी किया जाता है इस्तेमाल; 600 मरीजों का सफल इलाज

शीर्ष आयुर्वेद संस्थान में एलोपैथी का भी किया जाता है इस्तेमाल; 600 मरीजों का सफल इलाज

(गौरव सैनी)

नयी दिल्ली, दो जून एलोपैथी और डॉक्टरों पर योग गुरु रामदेव की टिप्पणी पर विवाद के बीच, सरकार द्वारा संचालित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के प्रमुख ने कहा है कि इस अस्पताल ने चिकित्सा की दोनों पद्धतियों को लागू करके कम से कम 600 कोविड रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।

प्रो. तनुजा नेसारी ने कहा कि एक समग्र दृष्टिकोण और आयुर्वेद, एलोपैथी तथा आधुनिक नैदानिक ​​​​तकनीक के एकीकरण ने इसे संभव बनाया है।

हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्थान में एक कोविड स्वास्थ्य केंद्र में उपचार प्रदान किया जाता है।

दिल्ली सरकार के 'दिल्ली कोरोना' ऐप के अनुसार, अस्पताल में वर्तमान में 47 ऑक्सीजन बेड हैं, ये सभी खाली हैं।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसमें नैदानिक ​​​​अनुसंधान के लिए 200 बिस्तरों का रेफरल अस्पताल, 25 विशेष विभाग और आठ अंतर-अनुशासनात्मक अनुसंधान प्रयोगशालाओं के साथ 12 क्लीनिक हैं।

आयुर्वेदिक फार्माकोलॉजी में एमडी प्रो नेसारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "94 प्रतिशत से अधिक रोगियों को शुद्ध आयुर्वेदिक उपचार प्रदान किया गया था, लेकिन जरुरत पड़ने पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों के अनुसार एलोपैथी का उपयोग किया गया था। यही हमारी सफलता का कारण है... हमने एक समग्र और एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया है।"

उन्होंने कहा कि 600 रोगियों में से लगभग 200 को दूसरी लहर के दौरान भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, "सबसे अच्छी बात यह है कि आयुर्वेद और एलोपैथी यहां एक साथ हैं। चाहे आयुर्वेदिक हो या एलोपैथिक, उपचार प्रयोगशालाओं में किए गए परीक्षणों द्वारा निर्देशित होता है।"

प्रोफेसर नेसारी ने कहा, "हम किसी भी दवा को आँख बंद करके नहीं देते हैं। हम हर मामले की बारीकी से निगरानी करते हैं। यह एक आधुनिक अस्पताल है। हमारे पास पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी प्रयोगशालाएँ हैं। हम नियमित रूप से सीटी स्कैन, सीआरपी और डी-डिमर जांच करते हैं।"

नेसारी ने पूर्व में नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के सीईओ के रूप में काम किया है।

उन्होंने कहा कि किस मरीज को किस तरह के इलाज की जरूरत है इसका फैसला आयुर्वेद और एलोपैथी के डॉक्टर संयुक्त रूप से करते हैं। हल्के मामलों में, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों दवाओं का उपयोग किया जाता है।

प्रोफेसर नेसारी ने कहा, "सबसे पहले, हम ऑक्सीजन थेरेपी के साथ आयुर्वेदिक उपचार देते हैं। यदि रोगी की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो हम एलोपैथी की मदद लेते हैं, जिसमें आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार स्टेरॉयड आदि का उपयोग शामिल है।"

संस्थान में 40 आयुर्वेद डॉक्टर और पांच एलोपैथिक डॉक्टर हैं। अस्पताल में एक आईसीयू भी है। एम्स और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टर आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन परामर्श प्रदान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allopathy is also used in Apex Ayurveda Institute; Successful treatment of 600 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे