महाराष्ट्र में गठबंधन का ऐलान आज, शिवसेना का मुख्यमंत्री, कांग्रेस-एनसीपी से उपमुख्यमंत्री, ये नेता बन सकते हैं मंत्री

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 22, 2019 07:40 AM2019-11-22T07:40:01+5:302019-11-22T07:40:01+5:30

मुख्यमंत्री पद शिवसेना को, कांग्रेस-राकांपा को एक-ए़क उपमुख्यमंत्री पद तथा तीनों दलों को 14-14 मंत्री पद मिलेंगे. अ

Alliance announced in Maharashtra today, Chief Minister of Shiv Sena, Deputy Chief Minister from Congress-NCP, these leaders can become ministers | महाराष्ट्र में गठबंधन का ऐलान आज, शिवसेना का मुख्यमंत्री, कांग्रेस-एनसीपी से उपमुख्यमंत्री, ये नेता बन सकते हैं मंत्री

महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस के 154 विधायक हैं.

Highlightsराष्ट्रपति शासन हटाने की औपचारिकता पूरी होते ही 25 या 26 को नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि अगर शिवसेना मंत्री पदों के बराबर बंटवारे से इनकार कर देती है, तो राकांपा गृह, वित्त, जबकि कांग्रेस राजस्व और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय मांगेगी.

शीलेश शर्मा/प्रमोद गवली 

महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया. आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत के बाद इसकी घोषणा संभव है. इस फार्मूले में दो प्रस्ताव हैं. पहले प्रस्ताव में शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद और 14 मंत्री पद मिलेंगे. राकांपा को उपमुख्यमंत्री पद एवं 14 मंत्री पद मिलेंंगे. कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री पद और 12 मंत्री पद मिलेंगे.

दूसरे फार्मूले में मुख्यमंत्री पद शिवसेना को, कांग्रेस-राकांपा को एक-ए़क उपमुख्यमंत्री पद तथा तीनों दलों को 14-14 मंत्री पद मिलेंगे. अब आज उद्धव को इनमें से किसी एक फार्मूले पर मुहर लगानी होगी. मुंबई में सूत्रों ने बताया कि 27 नवंबर तक नई सरकार बन जाएगी. राष्ट्रपति शासन हटाने की औपचारिकता पूरी होते ही 25 या 26 को नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

सूत्रों का कहना है कि अगर शिवसेना मंत्री पदों के बराबर बंटवारे से इनकार कर देती है, तो राकांपा गृह, वित्त, जबकि कांग्रेस राजस्व और ग्रामीण विकास जैसे मंत्रालय मांगेगी. हालांकि, शहरी विकास मंत्रालय तब भी शिवसेना को दिए जाने की पेशकश होगी.

ये नेता बन सकते हैं मंत्री

कांग्रेस ने सरकार में शामिल होने के लिए कुछ नाम तय किए हैं, जिनमें अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहब थोरात, विजय वडेट्टीवार और विश्वजीत कदम शामिल हैं. राकांपा अजित पवार, जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक के नाम तय किए हैं. सीएमपी में किसानों का मुद्दा मुख्य न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) के प्रारूप से धर्मनिरपेक्ष शब्द के इस्तेमाल के बजाय यह कहा गया है कि बिना धार्मिक आधार के राज्य सरकार सभी कार्यक्रम और योजनाएं तैयार करेगी.

न्यूनतम साझा कार्यक्रम में सबसे प्रमुख मुद्दा किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि है. इसका आधार समेत जैसी तमाम बातों को तीनों दलों के प्रतिनिधि मिलकर तय करेंगे. इसके अलावा सीएमपी में राज्य सरकार के रिक्त पद भरने की मुहिम चलाने का मुद्दा है, जिससे जनता को बेरोजगारी पर अंकुश का संदेश जाए. इसके अलावा राकांपा और कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के प्रमुख वादे भी सीएमपी में शामिल किया जा रहा है.

कार्यसमिति की मुहर

कांग्रेस-राकांपा की गुरुवार दोपहर हुई बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यसमिति के सदस्यों को शिवसेना-राकांपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने की जानकारी दी. साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मुख्य मुद्दों को भी रेखांकित किया. कार्यसमिति ने इस पर मुहर लगा दी. कांग्रेस-राकांपा बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजिा पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल हुए. मंत्रालय बंटवारे पर मंथन कांग्रेस-राकांपा की बैठक में विस्तार से चर्चा में मंत्रालयों का बंटवारा मुख्य मुद्दा था.

राकांपा की दलील थी कि पूर्ववर्ती लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार में जो मंत्रालय राकांपा के पास थे, वही उसे मिलें. लंबे मंथन के बाद दोनों दल राजी हुए कि महत्वपूर्ण मंत्रालयों का बंटवारा बराबरी के आधार पर किया जाए. आज साझा प्रेस कांफ्रेंस संभावित राकांपा और कांग्रेस के महाराष्ट्र के नेता दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं. अहमद पटेल, खड़गे और के.सी. वेणुगोपाल भी आज दोपहर मुंबई पहुंचेंगे. वे पहले चुनाव में सहयोगी रहे दलों से बातचीत करेंगे. उसके बाद शिवसेना के नेताओं की बातचीत होगी. सहमति बनने के बाद वे उद्धव ठाकरे से 'मातोश्री' जाकर मिलेंगे.

मोर्चे का नाम महाविकास आघाड़ी !

उसके बाद होटल में तीनों दलों की साझा प्रेस कांफ्रेंस करके में सरकार के गठन के फैसले की औपचारिक घोषणा करेंगे. यहीं नए राजनीतिक मोर्चे की घोषणा की जाएगी. समझा जाता है कि मोर्चे का नाम 'महाविकास आघाड़ी' रखा जाएगा. आज ही शिवसेना के विधायकों की बैठक 'मातोश्री' पर है. इसका समय अब दो घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे कर दिया गया है. राज्यपाल दो दिन की दिल्ली यात्रा पर चूंकि, शनिवार और रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दिल्ली जा रहे हैं. वे वहां राष्ट्रपति भवन में होने वाली परिषद में हिस्सा लेंगे. रविवार शाम वे लौट आएंगे. इसी दिन या अगले दिन सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस-राकांपा के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. दोनों पार्टियां  मुंबई में सपा, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन जैसे सहयोगी दलों और शिवसेना के साथ बातचीत करेंगी. मुंबई में ही नई सरकार का स्वरूप तय होगा.'' 

Web Title: Alliance announced in Maharashtra today, Chief Minister of Shiv Sena, Deputy Chief Minister from Congress-NCP, these leaders can become ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे