हैदराबाद हुबली मार्ग पर एलायंस एयर ने विमानों का परिचालन शुरू किया
By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:34 IST2021-03-31T21:34:09+5:302021-03-31T21:34:09+5:30

हैदराबाद हुबली मार्ग पर एलायंस एयर ने विमानों का परिचालन शुरू किया
नयी दिल्ली, 31 मार्च एलायंस एयर ने बुधवार को हैदराबाद हुबली मार्ग पर 72 सीटों वाले विमान एटीआर-72 का परिचालन शुरू किया । आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
एयरलइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हुबली हवाई अड्डे पर इस विमान को हरी झंडी दिखायी । एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरप्रीत ए डी सिंह भी इस मौके पर माजूद थे ।
इसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत इस विमान का परिचालन किया गया है।
बयान में कहा गया है कि हैदराबाद - हुबली विमान का परिचालन एक सप्ताह में तीन बार किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।