धर्म परिवर्तन से मना करने पर पत्नी की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: October 30, 2021 18:19 IST2021-10-30T18:19:31+5:302021-10-30T18:19:31+5:30

Alleged murder of wife for refusing to convert, case filed | धर्म परिवर्तन से मना करने पर पत्नी की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

धर्म परिवर्तन से मना करने पर पत्नी की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली (उत्तर प्रदेश), 30 अक्टूबर बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ कथित रूप से धर्म परिवर्तन के लिये दबाव डाले जाने का विरोध कर रही अपनी पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के चुरई दलपतपुर में निशा नामक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति इकबाल और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि चुरई दलपतपुर ग्राम पंचायत के मजरे इस्लामनगर में मंगलवार रात इकबाल की पत्नी निशा फांसी से लटकी मिली थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें रस्सी से गला दबने से उसकी मौत होने की बात सामने आई। बृहस्पतिवार देर रात को सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रहने वाली निशा की मां कौशल देवी की तहरीर पर पुलिस ने इकबाल तथा उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

कौशल देवी का आरोप है कि इकबाल उनकी बेटी निशा पर धर्म परिवर्तन का लगातार दबाव बना रहा था, जबकि बेटी इसका विरोध करती थी। उन्होंने कहा, ‘‘इकबाल ने 10 साल पहले खुद को हिंदू बताकर धोखे से निशा से शादी की थी। जब निशा को उसके मुस्लिम और पहले से शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने विरोध किया। इसके बाद इकबाल जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर की शाम इकबाल ने अपने साथियों की मदद से निशा की गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसे आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alleged murder of wife for refusing to convert, case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे