भाजपा विधायक मिलिंद नाइक पर लगे यौन शोषण के आरोपों की होगी जांच : प्रमोद सावंत

By भाषा | Updated: December 16, 2021 09:37 IST2021-12-16T09:37:54+5:302021-12-16T09:37:54+5:30

Allegations of sexual abuse against BJP MLA Milind Naik will be probed: Pramod Sawant | भाजपा विधायक मिलिंद नाइक पर लगे यौन शोषण के आरोपों की होगी जांच : प्रमोद सावंत

भाजपा विधायक मिलिंद नाइक पर लगे यौन शोषण के आरोपों की होगी जांच : प्रमोद सावंत

पणजी, 16 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार यौन शोषण मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिलिंद नाइक के कथित तौर पर शामिल होने के कांग्रेस पार्टी के आरोपों की जांच करेगी।

इस बीच, गोवा के शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्यरत नाइक ने बुधवार को पणजी में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

गोवा की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने नाइक पर अपने मंत्री पद का दुरुपयोग कर एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संकल्प अमोनकर ने नाइक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और पीड़ित महिला तथा विधायक के बीच कथित बातचीत का ऑडियो भी जारी किया था।

भाजपा विधायक से बुधवार देर रात मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि नाइक ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दे दिया है।

सावंत ने कहा, ‘‘मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इसे राज्यपाल को भी भेज दिया है। कांग्रेस ने जो भी सबूत पेश किए हैं उसकी हम जांच करेंगे।’’

गौरतलब है कि गोवा में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर भाजपा के लिए इस मामले को राजनीतिक रूप से एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allegations of sexual abuse against BJP MLA Milind Naik will be probed: Pramod Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे