इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वीरेंद्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन
By भाषा | Updated: April 28, 2021 19:34 IST2021-04-28T19:34:13+5:302021-04-28T19:34:13+5:30

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वीरेंद्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन
प्रयागराज, 28 अप्रैल इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने आज एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली।
न्यायमूर्ति श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ शोक स्वरूप बंद रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।