उच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब दिव्यांग अनुकूल कैप्चा हैं: कानून मंत्रालय

By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:26 IST2021-06-27T20:26:51+5:302021-06-27T20:26:51+5:30

All websites of High Courts now have Divyang friendly CAPTCHA: Law Ministry | उच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब दिव्यांग अनुकूल कैप्चा हैं: कानून मंत्रालय

उच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब दिव्यांग अनुकूल कैप्चा हैं: कानून मंत्रालय

नयी दिल्ली, 27 जून कानून मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उच्च न्यायालयों की सभी वेबसाइटों में अब ऐसे कैप्चा हैं, जो दिव्यांगों के लिए सुलभ हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय न्यायिक प्रणाली के डिजिटल बुनियादी ढांचे को दिव्यांगों के लिए और अधिक सुलभ बनाने का कार्य पिछले कुछ महीनों में उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के काम का एक मुख्य घटक रहा है।

उसने कहा, ‘‘इस उद्देश्य की दिशा में ई-समिति के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर यह सुनिश्चित करना है कि सभी उच्च न्यायालय की वेबसाइटों में अब ऐसे कैप्चा हैं, जो दिव्यांगों के लिए सुलभ हैं।’’

कैप्चा एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेबसाइटों को बॉट्स से बचाता है। इसके तहत यह ऐसा परीक्षण करता है, जिन्हें मनुष्य पास कर सकते हैं लेकिन वर्तमान कंप्यूटर प्रोग्राम नहीं कर सकते।

बयान में कहा गया है कि ये कैप्चा अदालत की वेबसाइट के कई आवश्यक पहलुओं तक पहुंचने के लिए प्रवेश बिंदु के रूप में काम करते हैं, जैसे निर्णय और आदेश, वाद-सूचियां और मामलों की स्थिति की जांच करना।

उच्च न्यायालय की कई वेबसाइटें दृश्य कैप्चा का उपयोग कर रही थीं, जिससे दृष्टिहीनों के लिए ऐसी सामग्री तक पहुंच बनाना असंभव था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All websites of High Courts now have Divyang friendly CAPTCHA: Law Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे