खराब मौसम और कोहरे से प्रभावित हुईं ये सभी ट्रेनें, दिल्ली में धुंध होने के कारण आ रही मुश्किल

By आकाश चौरसिया | Published: January 25, 2024 04:34 PM2024-01-25T16:34:59+5:302024-01-25T16:41:36+5:30

खराब मौसम और दिल्ली में कोहरे की चादर बिछने के कारण कई ट्रेनों का आवागमन की गति धीरे हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा वो ट्रेन शामिल हैं, जो लंबी दूरी की हैं और वो अपने निर्धारित समय से 8 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं। 

All these trains were affected by bad weather and fog difficulties are being faced due to fog in Delhi | खराब मौसम और कोहरे से प्रभावित हुईं ये सभी ट्रेनें, दिल्ली में धुंध होने के कारण आ रही मुश्किल

फाइल फोटो

Highlightsघने कोहरे के कारण दिल्ली से आवागमन में ट्रेन को हो रही दिक्कतये सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 से 8 घंटे चल रही लेटमौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का तापमान पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस

नई दिल्ली: खराब मौसम और दिल्ली में कोहरे की चादर बिछने के कारण कई ट्रेनों का आवागमन की गति धीरे हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा वो ट्रेन शामिल हैं, जो लंबी दूरी की हैं और वो अपने निर्धारित समय से 8 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं। 

उत्तरी रेलवे के अनुसार, करीब ऐसी 24 ट्रेन हैं, जो लंबी दूरी की हैं और उन्हें दिल्ली आना है, लेकिन गुरुवार को घने कोहरे और साफ दिखाई न देने की वजह से ट्रेन के पायलट और को-पॉयलट को आगे बढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

कोहरे के कारण इन ट्रेन के समय पर पड़ा असर
इस सूची में पहला नाम गया से नई दिल्ली-महाबोधी एक्सप्रेस (12397) का आता है, जो अपने निर्धारित समय से आठ घंटे देरी से चल रही है। उसी तरह पुरी-नई दिल्ली पुरुषतम एक्सप्रेस (12801), कटिहर-अमृसर एक्सप्रेस (15707), भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22811) और भुवनेश्वर से नई दिल्ली दुरोंतो (12281) अपने निर्धिरत समय से 5 घंटे से अधिक समय से देरी से चल रही है। 

रेलवे के मुताबिक, देरी से चलने वाली ट्रेन की लिस्ट में मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12447), कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल (15658), अमृतसर-मुंबई (12904), चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12621), वास्को-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12779), अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस (12919), बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12559), भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस (12367), आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (12225), प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12417) और रीवा-आनंदविहार एक्सप्रेस (12427) भी एक से 5 घंटे की देरी से चल रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पारा गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आईएमडी के अनुसार, लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के आयानगर, रिज और पालम इलाकों में 5.1, 5.2 और 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

समझे कोहरे से जुड़ी गणित
शहर के कई इलाकों जैसे ब्रिगेडियर होशियार सिंह रोड, आनंद विहार और इंडिया गेट पर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की सूचना मिली है। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने कहा, पालम में तापमान 25 मीटर था। आईएमडी के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच 'घना', 201 और 500 मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 और 1,000 मीटर के बीच 'उथला' होता है। इसके अलावा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गणतंत्र दिवस के दिन शुक्रवार को शहर में घना कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Web Title: All these trains were affected by bad weather and fog difficulties are being faced due to fog in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे