यूपी में बढ़ा ठंड का कहर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो दिन के लिये सभी स्कूल रहेंगे बंद
By भाषा | Updated: December 19, 2019 06:12 IST2019-12-19T06:12:54+5:302019-12-19T06:12:54+5:30
गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) बी एन सिंह ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को ठंड के कारण अगले दो दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

यूपी में बढ़ा ठंड का कहर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो दिन के लिये सभी स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों के सभी स्कूल ठंड के चलते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली से सटे दोनों जिलों के प्रशासनों ने बुधवार शाम अलग-अलग आदेश जारी किये।
गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) बी एन सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को ठंड के कारण अगले दो दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।"
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि शीतलहर के कारण नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे।