मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंध वापस लिए गए

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:05 IST2021-11-17T21:05:56+5:302021-11-17T21:05:56+5:30

all restrictions related to corona virus are withdrawn in madhya pradesh | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंध वापस लिए गए

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंध वापस लिए गए

भोपाल, 17 नवंबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में लागू कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाने की घोषणा बुधवार को की।

मुख्यमंत्री चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में कोविड-19 महामारी पूर्ण नियंत्रण में है। इसलिए हमने महामारी के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि अब सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी कर्मचारियों, दुकानदारों और सिनेमा हॉल के कर्मचारियों के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य होगा जबकि फिल्म देखने वालों को टीके की कम से कम एक खुराक लगवानी होगी।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि बुधवार को केवल पांच नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 78 रह गई है।

प्रदेश में जुलूसों की अनुमति होगी और विवाह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है जबकि सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग केंद्र, रेंस्तरां और क्लब पूरी क्षमता से संचालित हो सकेंगे।

चौहान ने कहा कि स्कूल कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस में भी पूरी उपस्थिति हो सकती है। मेलों में, पूर्ण टीकाकरण कराने वालों (वेंडर्स) को स्टॉल लगाने की अनुमति दी जाएगी।

बयान में कहा गया है कि 18 वर्ष से ज्यादा आयु के छात्रों के लिए दोनों खुराक लेना आवश्यक है। इसके अलावा छात्रावासों, स्कूलों के कर्मचारियों के लिए भी यह आवश्यक है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 91 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है जबकि 47 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से टीके की दोनों खुराक लेने और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: all restrictions related to corona virus are withdrawn in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे