देश के सभी प्रधानमंत्री अखण्डता, प्रभुता और विकास के लिए समर्पित थे: रशीद किदवई

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:29 IST2021-10-07T21:29:45+5:302021-10-07T21:29:45+5:30

All Prime Ministers of the country were dedicated to integrity, sovereignty and development: Rashid Kidwai | देश के सभी प्रधानमंत्री अखण्डता, प्रभुता और विकास के लिए समर्पित थे: रशीद किदवई

देश के सभी प्रधानमंत्री अखण्डता, प्रभुता और विकास के लिए समर्पित थे: रशीद किदवई

जयपुर, सात अक्टूबर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में लेखक रशीद किदवई की पुस्तक ‘भारत के प्रधानमंत्री’ का विमोचन किया।

रशीद किदवई ने अपनी किताब के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘भारत के प्रधानमंत्री’ पुस्तक में देश की दशा एवं दिशा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है।

इसमें भारत के 15 प्रधानमंत्रियों और कार्यवाहकों का जिक्र किया गया है। उनसे जुड़ी प्रमुख घटनाओं, अनछुए पहलुओं और कश्मीर मुद्दे जैसे विषयों को इस पुस्तक में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक की प्रस्तावना पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने लिखी है और यह हिन्दी में उनकी पहली किताब है।

उन्होंने कहा कि सभी प्रधानमंत्री देश की अखण्डता, प्रभुता और विकास के लिए समर्पित रहे हैं। उन्हेांने कहा, ‘‘हमारे यहां नेताओं के ऊपर किताबें नहीं लिखी जाती हैं अपितु उनकी जीवनियां लिखी जाती है। इस पुस्तक के बाद मेरी इच्छा देश के सभी राष्ट्रपतियों पर लिखने की है।’’

किदवई ने बताया कि इस पुस्तक में जवाहर लाल नेहरू, गुलजारीलाल नन्दा, लालबहादुर शास्त्री, इन्दिरा गांधी, चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, एच.डी देवेगौड़ा, इन्द्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीतियों, सिनेमा के प्रति लगाव और कश्मीर मुद्दे जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

मोदी के बारे में किदवई ने कहा, ‘‘लोग मोदी की तुलना इन्दिरा गांधी से करते है पर उनके अंदर जवाहर लाल नेहरू की छवि देखने को मिलती है। मोदी एवं नेहरू में एक समानता यह है कि दोनों को सिनेमा जगत से बहुत लगाव रहा है।’’

इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘‘हमें सभी प्रधानमंत्रियों का आदर करना चाहिये, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हों। नेताओं को भी पुस्तकें पढ़नी चाहिये।’’

इस अवसर पर जोशी ने कहा, ‘‘मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, गुलजारीलाल नन्दा आदि के बारे में पढ़ना चाहता हूं। इन सभी प्रधानमंत्रियों ने देश को आगे बढ़ाने में सहायता की है। देश का निर्माण करने का काम हम सभी का है।’’

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन प्रभा खेतान फाउण्डेशन द्वारा किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All Prime Ministers of the country were dedicated to integrity, sovereignty and development: Rashid Kidwai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे