गोवा में सभी राजनीतिक दलों का भाजपा के साथ साठगांठ : तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा का आरोप

By भाषा | Published: November 27, 2021 03:31 PM2021-11-27T15:31:45+5:302021-11-27T15:31:45+5:30

All political parties in Goa have nexus with BJP: Trinamool leader Mahua Moitra alleges | गोवा में सभी राजनीतिक दलों का भाजपा के साथ साठगांठ : तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा का आरोप

गोवा में सभी राजनीतिक दलों का भाजपा के साथ साठगांठ : तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा का आरोप

पणजी, 27 नवंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि गोवा में सभी दलों के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साठगांठ है और उन्होंने कांग्रेस पर इतने वर्षों में कुछ नहीं करने का आरोप भी लगाया।

मोइत्रा ने संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की निंदा की और कहा कि उनकी पार्टी को पश्चिम बंगाल में खारिज कर दिया गया, इसलिए वह गोवा में तृणमूल को निशाना बना रहे हैं।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल ने भाजपा शासित गोवा में कुछ ही महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘गोवा में सभी पार्टियों की भाजपा से साठगांठ है। लेकिन कांग्रेस ने भाजपा को हराने के लिए इतने सालों में कुछ नहीं किया।’’

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल की लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘(कांग्रेस के वरिष्ठ नेता) पी चिदंबरम के एक दिन यहां आने और सड़क पर चलने से कुछ नहीं होने वाला है। मैं यहां हर दिन मौजूद हूं। चिदंबरम यहां एक दिन के लिए आते हैं और चले जाते हैं।’’

वह राज्य में हाल में निकाली गई मुद्रास्फीति के खिलाफ कांग्रेस की रैली का जिक्र कर रही थीं, जिसमें गोवा के लिए कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक चिदंबरम ने हिस्सा लिया था।

मोइत्रा ने गोवा में तीन मुद्दों पर बात की - मोल्लेम वन क्षेत्र में तीन रैखिक परियोजनाओं के लिए पर्यावरण का विनाश, कला अकादमी परियोजना का नवीनीकरण और पुराने गोवा के पुरातात्विक रूप से संरक्षित क्षेत्र में अवैध संरचना।

उन्होंने कहा कि गोवा में सभी राजनीतिक दलों ने इन मुद्दों पर कुछ नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस हर मुद्दे को उठाती है, लेकिन हमने उनसे लगातार सवाल-जवाब करते नहीं देखा है।’’ मोइत्रा ने कहा कि तृणमूल यहां भाजपा से लगातार सवाल करने और उस पर दबाव बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल इन मुद्दों को संसद में उठाएगी।’’

पश्चिम बंगाल में तृणमूल के शासन के खिलाफ नड्डा के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर मोइत्रा ने पूछा, ‘‘जेपी नड्डा जी हैं कौन? ... वह किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं, हम उन पर टिप्पणी क्यों करें?’’ नड्डा ने अपने हालिया गोवा दौरे के दौरान आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है।

मोइत्रा ने कहा, ‘‘नड्डा बंगाल गए और आरोप लगाए। लेकिन क्या हुआ? बंगाल के लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया। अब, वह बंगाल नहीं जा सकते, इसलिए वह गोवा में टिप्पणी कर रहे हैं। तो मैं किसी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर टिप्पणी क्यों करूं? मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All political parties in Goa have nexus with BJP: Trinamool leader Mahua Moitra alleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे