लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- यह पूरे देश की समस्या है, हमें लोगों और राष्ट्र के हितों के लिए साथ मिलकर काम करना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2021 17:08 IST

अफगानिस्तान मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें संतुष्ट होने या नहीं होने की कोई बात नहीं ये देश हित का मामला है और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का मामला है. इसमें हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं. हमने भी अपनी ओर से कुछ मुद्दे उठाएं जिन पर अमल होने की बात कही गई है. 

Open in App

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के बाद भारत सरकार वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस मामले में हुई सर्वदलीय बैठके के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें संतुष्ट होने या नहीं होने की कोई बात नहीं ये देश हित का मामला है और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का मामला है. इसमें हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं. हमने भी अपनी ओर से कुछ मुद्दे उठाएं जिन पर अमल होने की बात कही गई है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है. यह देशहित का मामला है. लोगों और राष्ट्र के हित में एकजुट होकर काम करना है. उन्होंने कहा कि, अभी की स्थिति वेट एंड वाच वाली है. हमें देखना होगा कि तालिबान को लेकर दूसरे देशों को क्या  रुख होगा इसके बाद सरकार का विचार होगा यह भी बताया जाएगा.

वहीं खड़गे ने कहा कि हमने एक महिला (अफगान) राजनयिक का मुद्दा उठाया था. उस पर उन्होंने कहा था कि हो गई गलती, ऐसा आगे से नहीं होगा, इसे वो देखेंगे. बाकी दिल्ली में जो छात्र हैं उनका हित भी देखा जाएगा. हमने जो 6-7 मुद्दा उठाए हैं उस पर सरकार ने प्रतिक्रिया तो दी है लेकिन देखना होगा कि सरकार इन पर कितना अमल करती है. 

वहीं इस बैठक के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और हम अपने नागरिकों को लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. 

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए आपरेशन 'देवी शक्ति' चलाया जा रहा है इसके तहत हमारी 6 उड़ानें हर दिन लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं. हम अब तक कई भारतीय नागरिकों को वापस ला चुके हैं लेकिन अब भी कई लोग फंसे हुए हैं. अधिकतक ऐसे लोग रह गए हैं जो उड़ान भरने से पहले तक पहुंच नहीं पाए थे. 

विदेश मंत्री ने कहा कि, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है और हम निश्चित रूप से पूरी कोशिश करेंगे कि अफगानिस्तान में फंसे सभी नागरिकों को बाहर निकाल सकें. विदेश मंत्री ने कहा कि, भारतीयों के अलावा हमने कई अफ़ग़ान नागरिकों को भी वहां से रेस्क्यू किया है. 

सर्वदलिय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, सरकार जितनी जल्दी हो सके लोगों को पूरी तरह से वहां निकालने के लिए बहुत दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. एस जयशंकर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर कई और भी बैठके होंगी. उन्होंने कहा, किसी भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय और मुद्दे के संदर्भ अगर कोई सभा होती है तो उसमें हमारी भूमिका को मान्यता दी जाती है.

टॅग्स :अफगानिस्तानमल्लिकार्जुन खड़गेS Jaishankarतालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारतराजद गठबंधन की वजह से बिहार हारे, कांग्रेस प्रत्याशियों ने आलाकमान को दी रिपोर्ट, RJD अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल बोले-6 जीते गए नहीं तो खाता भी...?

भारतहम साथ-साथ हैं और 2028 में 2023 की चुनावी जीत दोहराएंगे?, सबको साथ लेकर चलेंगे और आलाकमान फैसले का पालन करेंगे, सिद्धरमैया और शिवकुमार ने दिखाई एकजुटता

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत