तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के बाद भारत सरकार वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस मामले में हुई सर्वदलीय बैठके के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें संतुष्ट होने या नहीं होने की कोई बात नहीं ये देश हित का मामला है और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का मामला है. इसमें हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं. हमने भी अपनी ओर से कुछ मुद्दे उठाएं जिन पर अमल होने की बात कही गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है. यह देशहित का मामला है. लोगों और राष्ट्र के हित में एकजुट होकर काम करना है. उन्होंने कहा कि, अभी की स्थिति वेट एंड वाच वाली है. हमें देखना होगा कि तालिबान को लेकर दूसरे देशों को क्या रुख होगा इसके बाद सरकार का विचार होगा यह भी बताया जाएगा.
वहीं खड़गे ने कहा कि हमने एक महिला (अफगान) राजनयिक का मुद्दा उठाया था. उस पर उन्होंने कहा था कि हो गई गलती, ऐसा आगे से नहीं होगा, इसे वो देखेंगे. बाकी दिल्ली में जो छात्र हैं उनका हित भी देखा जाएगा. हमने जो 6-7 मुद्दा उठाए हैं उस पर सरकार ने प्रतिक्रिया तो दी है लेकिन देखना होगा कि सरकार इन पर कितना अमल करती है.
वहीं इस बैठक के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है और हम अपने नागरिकों को लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए आपरेशन 'देवी शक्ति' चलाया जा रहा है इसके तहत हमारी 6 उड़ानें हर दिन लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं. हम अब तक कई भारतीय नागरिकों को वापस ला चुके हैं लेकिन अब भी कई लोग फंसे हुए हैं. अधिकतक ऐसे लोग रह गए हैं जो उड़ान भरने से पहले तक पहुंच नहीं पाए थे.
विदेश मंत्री ने कहा कि, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है और हम निश्चित रूप से पूरी कोशिश करेंगे कि अफगानिस्तान में फंसे सभी नागरिकों को बाहर निकाल सकें. विदेश मंत्री ने कहा कि, भारतीयों के अलावा हमने कई अफ़ग़ान नागरिकों को भी वहां से रेस्क्यू किया है.
सर्वदलिय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, सरकार जितनी जल्दी हो सके लोगों को पूरी तरह से वहां निकालने के लिए बहुत दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. एस जयशंकर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर कई और भी बैठके होंगी. उन्होंने कहा, किसी भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय और मुद्दे के संदर्भ अगर कोई सभा होती है तो उसमें हमारी भूमिका को मान्यता दी जाती है.