Cache For Query: "महुआ मोइत्रा के खिलाफ सभी सांसद खड़े हों, क्या हम उद्योगपतियों के स्वार्थ के लिए सांसद बने हैं", निशिकांत दुबे ने फिर किया हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 2, 2023 08:09 AM2023-11-02T08:09:53+5:302023-11-02T08:13:12+5:30

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने देश की सभी संसदों से अपील की कि वो कथित 'कैश फॉर क्वेरी' घोटाले को लेकर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ खड़े हों।

"All MPs should stand against Mahua Moitra, have we become MPs for the selfishness of industrialists", Nishikant Dubey again attacked | Cache For Query: "महुआ मोइत्रा के खिलाफ सभी सांसद खड़े हों, क्या हम उद्योगपतियों के स्वार्थ के लिए सांसद बने हैं", निशिकांत दुबे ने फिर किया हमला

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कथित 'कैश फॉर क्वेरी' देश की सभी संसदों से की अपीलसांसद दुबे ने कहा कि देश के सभी सांसद महुआ मोइत्रा के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होंउन्होंने सवाल उठाया कि क्या हम व्यवसायियों के स्वार्थ को पूरा करने के लिए सांसद बने हैं?'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को देश की संसदों से अपील की कि वो कथित 'कैश फॉर क्वेरी' घोटाले को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ खड़े हों।

सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए दुबई के व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लिया है। उन्होंने दावा किया कि सांसद मोइत्रा के मेल आईडी से हीरानंदानी ने 47 बार प्रश्न पूछे थे।

उन्होंने कहा, ''मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक महुआ मोइत्रा की मेल आईडी से हीरानंदानी ने 47 बार सवाल पूछे। अगर यह खबर सच है तो देश के सभी सांसदों को महुआ के इस भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। क्या हम व्यवसायियों के स्वार्थ के लिए सांसद बने हैं?''

लोकसभा सांसद दुबे ने स्पीकर ओम बिड़ला को एक पत्र भी लिखा है, जिसका शीर्षक "संसद में सवाल के लिए पैसे' का गंदा खेल"। दूबे ने मामले की गंभीर जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि वकील जय अनंत देहाद्राई ने उन्हें कथित रिश्वत के सबूत उपलब्ध कराए थे।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और शिकायतकर्ता वकील देहाद्राई मौखिक साक्ष्य देने के लिए 26 अक्टूबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश हुए थे।

मालूम हो कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के 'कैश फॉर क्वेरी' आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सांसद मोइत्रा ने अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए संसद में सवाल उठाने के लिए दुबई के व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर रिश्वत ली है।

Web Title: "All MPs should stand against Mahua Moitra, have we become MPs for the selfishness of industrialists", Nishikant Dubey again attacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे