आगरा में ताज सहित सभी स्मारक 16 जून से खुलेंगे

By भाषा | Published: June 14, 2021 11:44 PM2021-06-14T23:44:04+5:302021-06-14T23:44:04+5:30

All monuments including Taj in Agra will open from June 16 | आगरा में ताज सहित सभी स्मारक 16 जून से खुलेंगे

आगरा में ताज सहित सभी स्मारक 16 जून से खुलेंगे

आगरा (उप्र), 14 जून आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खुल जाएंगे।

इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा। अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है।

उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है।

स्वर्णकार ने कहा कि स्मारकों के पुन: खुलने पर सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। एक दिन में कितने पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा, इसपर राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All monuments including Taj in Agra will open from June 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे