गोपाल कांडा सहित सभी निर्दलीय करेंगे समर्थन, कल चड़ीगढ़ में भाजपा की बैठकः अनिल जैन

By भाषा | Published: October 25, 2019 05:17 PM2019-10-25T17:17:59+5:302019-10-25T17:17:59+5:30

निर्दलीय विधायकों धर्मपाल गोंडन, नयनपाल रावत और सोमबीर सांगवान, राकेश दौलताबाद और रणधीर गोलन ने नड्डा से मुलाकात की और भाजपा को अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय विधायक दौलताबाद भी नड्डा से मुलाकात करने वाले निर्दलीय विधायकों में शामिल थे।

All independents, including Gopal Kanda, will support, BJP meeting in Chadigarh tomorrow: Anil Jain | गोपाल कांडा सहित सभी निर्दलीय करेंगे समर्थन, कल चड़ीगढ़ में भाजपा की बैठकः अनिल जैन

पांच निर्दलीय विधायकों के अलावा रंजीत चौटाला ने भी भाजपा के लिये अपना समर्थन जताया है।

Highlightsरावत ने कहा, ‘‘हम यहां हरियाणा में खट्टर सरकार को अपना समर्थन देने के लिये आये हैं।’’सांगवान ने कहा कि भाजपा को उन्होंने बिना शर्त समर्थन दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रभारी अनिल जैन के साथ पांच निर्दलीय विधायकों ने राज्य में सरकार गठन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से शुक्रवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की।

भाजपा नेता जवाहर यादव ने बताया कि निर्दलीय विधायकों धर्मपाल गोंडन, नयनपाल रावत और सोमबीर सांगवान, राकेश दौलताबाद और रणधीर गोलन ने नड्डा से मुलाकात की और भाजपा को अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय विधायक दौलताबाद भी नड्डा से मुलाकात करने वाले निर्दलीय विधायकों में शामिल थे।

पृथला सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक रावत ने कहा, ‘‘हम यहां हरियाणा में खट्टर सरकार को अपना समर्थन देने के लिये आये हैं।’’ नड्डा से मुलाकात के बाद भाजपा के लिये अपना समर्थन पत्र दिखाते हुए सांगवान ने कहा कि भाजपा को उन्होंने बिना शर्त समर्थन दिया है।

इन पांच निर्दलीय विधायकों के अलावा रंजीत चौटाला ने भी भाजपा के लिये अपना समर्थन जताया है। उन्होंने खट्टर और नड्डा दोनों से सुबह मुलाकात की थी। भाजपा नेताओं को भरोसा है कि सात निर्दलीय विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला सरकार गठन के दावे में पार्टी का समर्थन करेंगे।

इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया है। बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा की कुल 90 में से 40 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन वह बहुमत के जादुई आंकड़े से छह सीट दूर रह गई। 

Web Title: All independents, including Gopal Kanda, will support, BJP meeting in Chadigarh tomorrow: Anil Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे