सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे, आरबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 20, 2024 08:15 PM2024-03-20T20:15:16+5:302024-03-20T20:16:20+5:30

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे। इस बाबत आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक सुनील टी एस नायर ने एजेंसी बैंकों को नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday) Reserve Bank of India | सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे, आरबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन

(फाइल फोटो)

Highlightsसभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगेआरबीआई ने जारी किया नोटिफिकेशनएजेंसी बैंकों को नोटिफिकेशन भी जारी

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे। इस बाबत आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक सुनील टी एस नायर ने एजेंसी बैंकों को नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

एजेंसी बैंकों को लिखे पत्र में सुनील टी एस नायर ने कहा है कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।

मुख्य महाप्रबंधक की तरफ से दी गई सूचना में कहा गया है कि एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुली रखें। बैंक इस दिन उपरोक्त बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता के बारे में उचित प्रचार करेंगे।

Web Title: All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday) Reserve Bank of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे