वाइको और के अंबुमणि रामदॉस सहित छह उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
By भाषा | Updated: July 11, 2019 17:35 IST2019-07-11T17:35:16+5:302019-07-11T17:35:16+5:30
चुनाव अधिकारी एवं तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय के सचिव के. श्रीनिवासन ने वाइको, द्रमुक के एम शानमुगम और पी विल्सन, अन्नाद्रमुक के एन चंद्रशेखरन और ए मोहम्मदजन तथा पीएमके के रामदॉस के निर्विरोध निर्वाचित होने की यहां घोषणा की।

छह उम्मीदवार तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए बृहस्पतिवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
एमडीएमके प्रमुख वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदॉस सहित छह उम्मीदवार तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए बृहस्पतिवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
चुनाव अधिकारी एवं तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय के सचिव के. श्रीनिवासन ने वाइको, द्रमुक के एम शानमुगम और पी विल्सन, अन्नाद्रमुक के एन चंद्रशेखरन और ए मोहम्मदजन तथा पीएमके के रामदॉस के निर्विरोध निर्वाचित होने की यहां घोषणा की।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु से संसद के उच्च सदन के लिए छह रिक्तियां थी, जिसके लिए सात वैध नामांकन थे। इनमें से एक द्रमुक के वैकल्पिक उम्मीदवार एन आर इलांगो का नामांकन था, जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
इसके बाद छह रिक्तियों के लिए इतनी ही संख्या में उम्मीदवार भी शेष रह गए। श्रीनिवासन ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों और अन्य संबद्ध नियमों के मुताबिक ये लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गए। उन्होंने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी सौंपे।
अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने राज्यसभा की एक- एक सीट अपने सहयोगी दलों क्रमश: पीएमके और एमडीएमके को दी थी। लोकसभा चुनाव से पहले किए गए समझौते के तहत ऐसा किया गया।