मंगलुरु हवाई अड्डे के टिकट काउंटरों के निकट ‘‘जिंदा बम’’ मिला, दहशत फैल गई

By भाषा | Updated: January 20, 2020 17:17 IST2020-01-20T17:17:22+5:302020-01-20T17:17:22+5:30

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई ने कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक जिंदा बम आज मंगलुरु हवाई अड्डे पर मिला। उसे निष्क्रिय करने के लिए कदम उठाये गये हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।’’

"Alive bomb" found near ticket counters of Mangaluru airport, panic spread | मंगलुरु हवाई अड्डे के टिकट काउंटरों के निकट ‘‘जिंदा बम’’ मिला, दहशत फैल गई

मंगलुरु पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे। 

Highlightsखुले स्थान पर विस्फोट करने के लिए उसे बम निरोधक इकाई के वाहन में ले जाया गया। सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने क्षेत्र को घेर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

कर्नाटक में यहां हवाई अड्डे पर टिकट काउंटरों के निकट एक लावारिस बैग में सोमवार को एक ‘जिंदा’ बम मिला जिससे दहशत फैल गई।

पुलिस के अनुसार लावारिस लैपटॉप बैग में बम मिला और यहां एक खुले स्थान पर विस्फोट करने के लिए उसे बम निरोधक इकाई के वाहन में ले जाया गया। कर्नाटक के गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई ने कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक जिंदा बम आज मंगलुरु हवाई अड्डे पर मिला। उसे निष्क्रिय करने के लिए कदम उठाये गये हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।’’

इससे पूर्व संदिग्ध बैग देखे जाने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने क्षेत्र को घेर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मंगलुरु पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे। 

Web Title: "Alive bomb" found near ticket counters of Mangaluru airport, panic spread

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे