अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान नहीं: बृजलाल

By भाषा | Updated: July 4, 2018 16:12 IST2018-07-04T16:12:42+5:302018-07-04T16:12:42+5:30

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति—अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने आज कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है।

aligarh muslim university issue SC ST Reservation | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान नहीं: बृजलाल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक संस्थान नहीं: बृजलाल

लखनऊ, 4 जुलाई: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति—अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने आज कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। आयोग ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर 8 अगस्त तक जवाब मांगा है कि उसने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया। 

बृजलाल ने कहा कि एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। 'मैंने अनुसूचित जाति एवं जन​जाति के लोगों को आरक्षण नहीं देने के लिए एएमयू को नोटिस जारी किया है । जवाब 8 अगस्त तक मांगा गया है ।' उन्होंने कहा कि हमने पूछा है कि किन परिस्थितियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया। उच्चतम न्यायालय ने अभी ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया है, जिसमें एएमयू को आरक्षण देने से रोका गया हो।

अलीगढ़ यूनीवर्सिटी: जिन्ना विवाद के छिड़ी आरक्षण की बहस, VC को लिखा गया खत

उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आलोक में यह तय है कि एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। बृजलाल ने कहा कि अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की तरह एएमयू भी केन्द्रीय कानून के तहत बना था। उसे अनुसूचित जाति एवं जन​जाति के लोगों को आरक्षण देना चाहिए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: aligarh muslim university issue SC ST Reservation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे