अलीगढ़ में लॉकडाउन के कारण 3 हफ्ते से फंसी बारात, गांव वालों ने कहा- ये शादी हम कभी नहीं भूल पाएंगे

By भाषा | Updated: April 13, 2020 14:05 IST2020-04-13T14:05:25+5:302020-04-13T14:05:25+5:30

देश में लगे लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। लॉकडाउन जारी रखने पर आज किसी बड़े फैसले का ऐलान हो सकता है। हालांकि कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

aligarh barati stuck due to Coronavirus lockdown stay at bride home since 3 week | अलीगढ़ में लॉकडाउन के कारण 3 हफ्ते से फंसी बारात, गांव वालों ने कहा- ये शादी हम कभी नहीं भूल पाएंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसभी मेहमानों का कोरोना वायरस की जांच की गई और सभी के नतीजे निगेटिव रहे। मेहमानों के लिए जिला प्रशासन एक समय के भोजन का प्रबंध कर रहा है।

अलीगढ़:  उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित विधिपुर गांव की रहने वाली सावित्री (वधू) को माता-पिता के घर रहने का ‘‘एक्सटेंशन’’ लॉकडाउन ने दे दिया है क्योंकि विवाह के बावजूद वह अपने ससुराल नहीं जा पा रही। झारखंड के धनबाद जिले से 21 मार्च को यहां बारात आई थी। लॉकडाउन की वजह से दूल्हा और दुल्हन दोनों यहीं फंस गए। गांव वालों का कहना है कि ये ऐसी शादी है जो गांव का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं पाएगा।

सावित्री के माता पिता और परिवार के अन्य लोग विवाह में आए मेहमानों का तीन हफ्ते से ख्याल रख रहे हैं और यह उनके लिए परीक्षा की घड़ी है। मेहमानों के लिए जिला प्रशासन एक समय के भोजन का प्रबंध कर रहा है जबकि उनके खाने-पीने का बाकी इंतजाम सावित्री के माता-पिता और गांव वाले देख रहे हैं।

बारातियों ने बताया कि उन्हें जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि यहां पर इतना रुकना पड़ जाएगा। सभी मेहमानों का कोरोना वायरस की जांच की गई और सभी के नतीजे निगेटिव रहे।

Web Title: aligarh barati stuck due to Coronavirus lockdown stay at bride home since 3 week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे