आलिया भट्ट ने ‘डार्लिंग’ के लिए तैयारी शुरू की

By भाषा | Updated: June 18, 2021 12:13 IST2021-06-18T12:13:48+5:302021-06-18T12:13:48+5:30

Alia Bhatt begins prep for 'Darling' | आलिया भट्ट ने ‘डार्लिंग’ के लिए तैयारी शुरू की

आलिया भट्ट ने ‘डार्लिंग’ के लिए तैयारी शुरू की

मुंबई, 18 जून अदाकारा आलिया भट्ट ने शाहरुख खान की अगली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘डार्लिंग’ की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें शेफाली शाह भी नजर आएंगी।

मां और बेटी की कहानी पर आधारित ‘डार्लिंग’ में मुंबई के रूढिवादी निम्न मध्यवर्गीय परिवेश को दिखाया जाएगा, जहां दोनों असाधारण परिस्थितियों में साहस दिखाते हुए अपने-अपने प्यार को पाती हैं।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पटकथा की एक तस्वीर भी साझा की है और इस पोस्ट को शीर्षक दिया है ‘‘तैयारी’। जसमीत के. रीन के निर्देशन में यह फिल्म बनेगी और आलिया इससे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। इस फिल्म में विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी दिखेंगे। ‘डार्लिंग’ के अलावा आलिया, अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’, संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ में भी नजर आएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alia Bhatt begins prep for 'Darling'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे