रजनीकांत के समर्थन में आए अलागिरि, कहा वह राजनीतिक शून्यता को भरेंगे

By भाषा | Updated: November 15, 2019 04:25 IST2019-11-15T04:25:44+5:302019-11-15T04:25:44+5:30

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने हालिया तिरुवल्लुवर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें और प्रसिद्ध संत-कवि तिरुवल्लुवर दोनों को ‘भगवा’ रंग में रंगने का प्रयास किया जा रहा है। व

Alagiri Throws Weight behind Rajinikanth, Says He will Fill Political Vacuum | रजनीकांत के समर्थन में आए अलागिरि, कहा वह राजनीतिक शून्यता को भरेंगे

रजनीकांत के समर्थन में आए अलागिरि, कहा वह राजनीतिक शून्यता को भरेंगे

Highlightsअलागिरि ने यद्यपि इस सवाल का कोई उत्तर नहीं दिया कि यदि रजनीकांत कोई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो क्या वह उनके साथ आएंगे।रजनीकांत के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि तमिलनाडु में नेतृत्व शून्यता है, अलागिरि ने कहा-हां, उन्होंने जो कहा है वह सच है।

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन से अलग हो चुके उनके बड़े भाई एम के अलागिरि बृहस्पतिवार को सुपरस्टार रजनीकांत के समर्थन में आये और कहा कि तमिलनाडु में एक राजनीतिक शून्यता है जिसे अभिनेता राजनीति में उतरकर भर सकते हैं।

अलागिरि ने यद्यपि इस सवाल का कोई उत्तर नहीं दिया कि यदि रजनीकांत कोई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो क्या वह उनके साथ आएंगे। रजनीकांत के हाल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि तमिलनाडु में नेतृत्व शून्यता है, अलागिरि ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा है वह सच है, मैं और क्या कह सकता हूं।’’  

मुझे ‘भगवा’ रंग में रंगने की कोशिश हो रही है : रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने आठ नवंबर को कहा कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण नहीं दिया है लेकिन उन्हें “भगवा’’ रंग में रंगने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने मीडिया और “कुछ लोगों” पर ऐसे प्रयास करने का आरोप लगाया। भाजपा ने बयान दिया है कि पार्टी ने कभी ऐसा कोई दावा नहीं किया कि अभिनेता पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

Web Title: Alagiri Throws Weight behind Rajinikanth, Says He will Fill Political Vacuum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे