पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 30, 2022 12:10 PM2022-03-30T12:10:56+5:302022-03-30T12:14:22+5:30

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Akhilesh Yadav targeted the Center on the rising price of petrol and diesel | पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर कही ये बात

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Highlightsपेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।पिछले नौ दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को तेल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा। ऐसे में यादव ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया है। ये वीडियो मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का है, जिसमें उन्होंने पिछले साल रिलीज किया था। मगर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सपा प्रमुख ने इसे बुधवार को साझा किया है। 

वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं।" वहीं, यादव के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए श्याम रंगीला ने लिखा, "पहले महंगाई पर बोलने वाले,अब कहां गायब न जाने हैं।" 

बता दें कि जो वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है वो लगभग दो मिनट का वीडियो है, जिसमें श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में श्याम रंगीला कह रहे हैं, "साथियों आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि तेल के दामों में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो रही है। आपका सवाल बिल्कुल जायज है। मेरा बहुत पहले से सपना था कि जनता के पास खुद का तेल हो। और इसलिए आज जब तेल के दामों में इतनी बढ़ोतरी हो रही है, मैं देख रहा हूं कि देश की जनता का खुद का तेल निकल रहा है और इसलिए सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं हमने अन्य तेल के दामों में भी बढ़ोतरी की है।"

मालूम हो, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले नौ दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से आठवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। 

Web Title: Akhilesh Yadav targeted the Center on the rising price of petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे