बारिश के लिए बुजुर्ग पर उड़ेला गया गोबर, अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी, कहा- लोक विश्वासों का अर्थ ये नहीं होता कि...

By अनिल शर्मा | Published: July 20, 2022 01:00 PM2022-07-20T13:00:50+5:302022-07-20T13:06:43+5:30

Akhilesh Yadav react on Dung was poured on elderly for rain in gorakhpur | बारिश के लिए बुजुर्ग पर उड़ेला गया गोबर, अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी, कहा- लोक विश्वासों का अर्थ ये नहीं होता कि...

बारिश के लिए बुजुर्ग पर उड़ेला गया गोबर, अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी, कहा- लोक विश्वासों का अर्थ ये नहीं होता कि...

Highlights बारिश के लिए युवकों नेबुजुर्ग पर गोबर-गंदगी का घोल बनाकर डाल दियाबुजुर्ग ने युवकों द्वारा गोबर डाले जाने पर पुलिस थाने में शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गईअखिलेश यादव ने इस खबर को साझा करते हुए नाराजगी जाहिर की है

लखनऊः यूपी सहित देश के कई हिस्सो में बारिश नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं। वहीं लोग बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गोरखपुर से सामने आया है जहां बारिश के लिए एक बुजुर्ग को गोबर से नहलाया गया और पुलिस में शिकायत पर उसके साथ मारपीट की गई।

इस खबर को साझा करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की। अखिलेश यादव ने कहा कि लोक विश्वासों का अर्थ ये नहीं होता कि उन्हें किसी पर जबरन थोपा जाए। 

खबर के मुताबिक, गोरखपुर के गोविंदपुर गांव में लोग बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके कर रहे हैं। गांववालों ने सोमवार रात रामायण पाठ का आयोजन किया ताकि बारिश हो। किसी ने गांव के युवकों को बता दिया कि अगर गोबर व गंदगी का घोल बनाकर किसी बुजुर्ग को नहला दिया जाए तो बारिश हो सकती है। 

युवकों ने इस टोटके को भी अंजाम दे डाला और गोबर का घोल बनाया कर जगदीश पांडेय नाम के बुजुर्ग को नहाल डाला। जगदीश के मुताबिक, गंदगी उनके आंख, नाक व मुंह में चली गई, जिससे काफी दिक्कत हुई है। वहीं जब बुजुर्ग ने थाने में जाकर इसकी शिकाय की तो लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

Web Title: Akhilesh Yadav react on Dung was poured on elderly for rain in gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे