'साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है', पीएम नरेंद्र मोदी के 'साइकिल पर बम' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

By विनीत कुमार | Updated: February 21, 2022 10:54 IST2022-02-21T10:39:00+5:302022-02-21T10:54:10+5:30

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें आश्चर्य है कि आतंकियों ने बम रखने के लिए साइकिल का इस्तेमाल क्यों किया था?

Akhilesh Yadav on PM Narendra Modi statement says insult to cycle in insult to entire nation | 'साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है', पीएम नरेंद्र मोदी के 'साइकिल पर बम' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर अखिलेश यादव का जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि साइकल आम जनों का विमान है और ग्रामीण भारत का अभिमान है।पीएम नरेंद्र मोदी के हरदोई में चुनावी भाषण में दिए बयान पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब।पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट में आए फैसले का जिक्र करते हुए कहा था- मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने (आतंकवादी) साइकिल क्यों चुना?

लखनऊ: अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक रैली में 'आतंकियों द्वारा साइकिल चुनने' वाले बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि 'साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है।' अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि साइकल आम जनों का विमान है और ग्रामीण भारत का अभिमान है।

अखिलेश ने रविवार देर रात एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल, महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।'

पीएम मोदी ने साइकिल को लेकर क्या कहा था?

पीएम मोदी ने रविवार को हरदोई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अहमदाबाद सीरियल धमाके में सजा पाए 49 आतंकियों का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने रैली में कहा था, 'आज मैं इसका जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों पर मेहरबान रहे हैं। विस्फोट दो तरह से किए गए थे। पहला शहर में 50-60 स्थानों पर था और फिर दो घंटे के बाद एक विस्फोट अस्पताल के एक वाहन में हुआ, जहां रिश्तेदार, अधिकारी और नेता जा रहे थे। वहां भी कई लोगों की मौत हुई।'

पीएम ने आगे कहा, 'शुरुआती धमाकों में बम साइकिल पर रखे हुए थे...मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने (आतंकवादी) साइकिल क्यों चुना?'

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि 2012 में सपा जब उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो आतंकवादियों पर से बम धमाकों का मुकदमा वापस लेने का फैसला किया था।

पीएम मोदी ने सपा पर गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ में बम धमाकों के आरोपियों से मुकदमा वापस लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि अदालतों ने सपा की साजिश नहीं चलने दी और आतंकी को सजा सुनाई। मोदी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने कई आतंकियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। 

उन्‍होंने सवाल उठाया कि ‘क्‍या आतंकवादियों को बचाने का ये खेल ठीक है?’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस नेताओं का रवैया और खतरनाक रहा है, ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते और बाटला हाउस में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Akhilesh Yadav on PM Narendra Modi statement says insult to cycle in insult to entire nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे