अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले लगाया बड़ा आरोप, बोले- 'ईवीएम से की जा रही है छेड़छाड़'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 8, 2022 09:04 PM2022-03-08T21:04:26+5:302022-03-08T21:07:29+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ईवीएम को बिना किसी जानकारी के कहीं भी ले जाया जा रहा है तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है। यह स्पष्ट तौर पर चोरी है। हमें अपने अमूल्य वोट को किसी भी हेराफेरी से बचाने की जरूरत है।

Akhilesh Yadav made a big allegation before the counting of votes, said- 'EVMs are being tampered with' | अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले लगाया बड़ा आरोप, बोले- 'ईवीएम से की जा रही है छेड़छाड़'

फाइल फोटो

Highlightsसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम लगाया आरोपअखिलेश यादव ने कहा वाराणसी के डीएम प्रत्याशियों को जानकारी दिए बिना ईवीएम ले जा रहे थेसपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं जनता से आग्रह करता हूं कि वो लोकतंत्र बचाने में हमारा सहयोग करें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मतदान वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ की जा रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें चुनाव आयोग की ओर से तैनात अधिकारियों पर भरोसा नहीं है।

सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम आरोप लगाया कि वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट प्रत्याशियों को जानकारी दिए बिना ईवीएम ले जा रहे थे। यह एक गंभीर मामला है और इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा, "अगर ईवीएम को बिना किसी जानकारी के इस तरह से कहीं भी ले जाया जा रहा है तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है। यह स्पष्ट तौर पर चोरी है। हमें अपने अमूल्य वोट को किसी भी हेराफेरी से बचाने की जरूरत है। हम इसके लिए कोर्ट भी जा सकते हैं लेकिन उससे पहले मैं जनता से आग्रह करता हूं कि वो लोकतंत्र को बचाने में हमारा सहयोग करें।"

इस संबंध में ट्वीट करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, "वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बनें।"

एग्जिट पोल में भाजपा को मिलने वाली एकतरफा जीत के संदर्भ में सपा प्रमुख ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े सत्य से परे हैं, यह केवल बीजेपी के जीत कते पत्र में महौल बनाने का प्रयास भर है।

अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी अयोध्या जीत रही है, इसलिए भाजपा डरी हुई है। एग्जिट पोल के आंकड़े जमीनी तथ्यों से परे हैं। यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है।"

इसके साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभी एग्जिट पोल सर्वे को नकारते हुए दावा किया कि 10 मार्च को सपा के नेतृत्व वाला गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतकर यूपी में सरकार बनाएगा।

Web Title: Akhilesh Yadav made a big allegation before the counting of votes, said- 'EVMs are being tampered with'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे