सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं, छोटे दलों के साथ यूपी चुनाव में गठजोड़ करेंगे

By वैशाली कुमारी | Updated: June 23, 2021 18:56 IST2021-06-23T18:56:17+5:302021-06-23T18:56:17+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कोविड-19 महामारी में मारे गए लोगों की असल संख्या छुपाने का आरोप लगाया है।

Akhilesh Yadav denies alliance with big parties, know what else he said | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं, छोटे दलों के साथ यूपी चुनाव में गठजोड़ करेंगे

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया है। 

Highlightsउत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना तक अधिक है।बारिश में ही बिना कोई गाड़ी चले गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में 50 से अधिक जगहों पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टूट गया।भाजपा ने विकास की राजनीति को मटियामेट कर दिया है।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज अगले साल उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले छोटे दलों के साथ ही गठबंधन करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के हार की भविष्यवाणी की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विकास को अवरुद्ध करने, और उनके शासन के दौरान भ्रष्टाचार और उत्पीड़न को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। अखिलेश यादव ने बताया कि बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा। उन्होंने बताया कि जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, मैं उनसे समाजवादी पार्टी की मदद करने की अपील करता हूं। 

मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ 2019 का गठबंधन विफल होने के बाद "बुआ-भतीजा" दोहराने की कार्रवाई को खारिज करते हुए, अखिलेश यादव ने स्वीकार किया कि बसपा के कुछ नेता उनके संपर्क में थे।

कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए ये पार्टी यूपी में बहुत कमजोर है। 2017 में हमारे पास उनके साथ अच्छा अनुभव नहीं था। हमने उन्हें 100 से अधिक सीटें दीं लेकिन हम जीत नहीं सके। यूपी के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। 

अखिलेश यादव ने बताया कि बीजेपी आगामी यूपी चुनाव हारने जा रही है। उन्होंने यूपी के लोगों को अपने नेतृत्व की सबसे बड़ी परीक्षा में विफल कर दिया।  लोगों को सरकार ने छोड़ दिया। उनकी तथाकथित डबल इंजन सरकार - केंद्र और यूपी में अलग-अलग दिशाओं में जा रही है।

उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी बीजेपी को हरा देगी। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने टीका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने Covid-19 रोधी वैक्सीन को सभी परीक्षण होने के बाद ले लिया है।

Web Title: Akhilesh Yadav denies alliance with big parties, know what else he said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे