अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछा- LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या कार्रवाई होगी?

By रुस्तम राणा | Published: February 4, 2023 03:18 PM2023-02-04T15:18:07+5:302023-02-04T15:28:38+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? उन्होंने कहा कि आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे।

Akhilesh Yadav askes BJP- You gave the public money in LIC, SBI to your favorite industrialist, what action will be taken? | अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछा- LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या कार्रवाई होगी?

अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछा- LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या कार्रवाई होगी?

Highlights उन्होंने कहा कि आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगेकहा- राज्य में जब से भाजपा की सरकार आई है, अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा हैसपा प्रमुख आरोप लगाते हुए बोले प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है

मुरादाबाद: अडानी इंटरप्राइजेज मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। शनिवार को मुरादबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? उन्होंने कहा कि आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी का पैसा खत्म हो गया है। बीजेपी देश को बेवकूफ बना रही है। शेयर बाजार डूब रहा है। जब इतने बड़े उद्योगपति, संस्थान गिर रहे हैं तो आम आदमी कैसे बचेगा?

वहीं यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि राज्य में जब से भाजपा की सरकार आई है। अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है, कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने शनिवार को बरेली-रामपुर-मुरादाबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से भी मुलाकात की। यहां कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष का स्वागत किया।   
 

Web Title: Akhilesh Yadav askes BJP- You gave the public money in LIC, SBI to your favorite industrialist, what action will be taken?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे