अखिलेश और जयंत की मुलाकत, सीट बंटवारे पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: November 23, 2021 18:55 IST2021-11-23T18:55:47+5:302021-11-23T18:55:47+5:30

Akhilesh and Jayant meet, discuss seat sharing | अखिलेश और जयंत की मुलाकत, सीट बंटवारे पर चर्चा हुई

अखिलेश और जयंत की मुलाकत, सीट बंटवारे पर चर्चा हुई

लखनऊ, 23 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने मंगलवार को राज्य की राजधानी में बैठक कर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की।

जयंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, "बढ़ते कदम।"

वहीं, सपा अध्यक्ष ने जयंत के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''जयंत चौधरी के साथ बदलाव की ओर।''

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि दोनों नेताओं ने राज्य की राजधानी में मुलाकात की और "सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है।"

रालोद को मिलने वाली सीट की संख्या के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा कि इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

अखिलेश ने पूर्व में कहा था कि रालोद के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन अंतिम है और केवल सीट बंटवारे पर चर्चा की जानी बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akhilesh and Jayant meet, discuss seat sharing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे