लाइव न्यूज़ :

हिंदू महासभा ने राजीव धवन के खिलाफ बार काउंसिल में दर्ज कराई शिकायत, सुनवाई के दौरान फाड़ा था 'राम मंदिर' का नक्शा

By विनीत कुमार | Updated: October 17, 2019 13:28 IST

यह शिकायत राजीव धवन के बुधवार को अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान एक किताब में जिक्र किये गये राम मंदिर के नक्शे वाले पेपर को कोर्ट में फाड़ने को लेकर है।

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या विवाद: राजीव धवन के खिलाफ हिंदू महासभा ने दर्ज कराई शिकायतअयोध्या भूमि विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील है राजीव धवनसुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के आखिरी दिन राम मंदिर के एक नक्शे को फाड़ने को लेकर धवन आये थे चर्चा में

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने वरिष्ठ वकील राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन के खिलाफ यह शिकायत हिंदू महासभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सामने शिकायत दर्ज कराई है।

यह शिकायत राजीव धवन के बुधवार को अयोध्या मामले की आखिरी सुनवाई के दौरान एक किताब में जिक्र किये राम मंदिर के नक्शे वाले पेपर को कोर्ट में फाड़ने को लेकर है। राजीव धवन ने अयोध्या मामले की सुनवाई के आखिरी दिन यह नक्शा फाड़ा था जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। सुप्रीम कोर्ट में यह अजीबोगरीब स्थिति उस समय पैदा हुई जब हिन्दू पक्षकार की ओर से यह नक्शा उनके वकील ने मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ को दिखाया था।

दरअसल, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के एक गुट की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह द्वारा ध्वस्त किये गये ढांचे के मध्य गुंबद को ही राम लला का जन्मस्थान होने के दावे के समर्थन में विदेशी और भारतीय लेखकों द्वारा लिखी पुस्तकों और मौके के नक्शे को आधार बनाये जाने पर राजीव धवन ने आपत्ति की थी। 

धवन ने कहा कि अब इस तरह के दस्तावेज को आधार नहीं बनाया जा सकता क्योंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दूसरे दस्तावेजों में ‘जन्मस्थान’ की स्थिति के मुद्दे पर विचार किया था। धवन ने जब सचित्र नक्शे को आधार बनाये जाने का पुरजोर विरोध किया तो सिंह ने कहा कि वह इस नक्शे को रिकॉर्ड पर लेने के लिये दबाव नहीं डालेंगे। यह नक्शा बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल की पुस्तक ‘अयोध्या रिविजिटेड’ का भी हिस्सा है। 

इस पर धवन ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ से पूछा कि उन्हें अब इसका (नक्शे) क्या करना चाहिए। पीठ ने कहा कि वह इस दस्तावेज के टुकड़े कर सकते हैं। इस पर राजीव धवन ने खचाखच भरे कोर्ट में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अधिवक्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया सचित्र नक्शा फाड़ कर सभी को चौंका दिया। यह नाटक यहीं नहीं खत्म हुआ और लंच के बाद सुनवाई के दौरान धवन ने एक बार फिर उनके द्वारा दस्तावेज फाड़े जाने की घटना का जिक्र किया और कहा कि 'कोर्ट के बाहर यह वायरल हो गया है।' 

धवन ने कहा, 'यह खबर वायरल हो गयी है कि मैंने अपने आप ही ये दस्तावेज फाड़ दिये।' धवन ने कहा कि उन्होंने पीठ से अनुमति मांगी थी कि क्या इन कागजात को फेंका जा सकता है और चीफ जस्टिस का जवाब था, 'यदि यह अप्रासंगिक है, आप इसे फाड़ सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'प्रधान न्यायाधीश ने कहा मैं इन कागजों को फाड़ सकता हूं और मैंने सिर्फ उनके आदेश का पालन किया। मैं ऐसे मामलों में (वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद) दातार की सलाह लेता हूं और उन्होंने मुझसे कहा कि यह निर्देश है।' 

सीजेआई ने तपाक से कहा, 'हां धवन सही है कि चीफ जस्टिस ने कहा, अत: उन्होंने इसे फाड़ दिया। यह स्पष्टीकरण भी व्यापक रूप से रिपोर्ट होने दीजिये।' 

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामलाराम जन्मभूमिअयोध्याअयोध्या विवादसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत