अखाड़ा परिषद भी करेगी नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की जांच

By भाषा | Updated: September 22, 2021 20:49 IST2021-09-22T20:49:56+5:302021-09-22T20:49:56+5:30

Akhara Parishad will also investigate the case of death of Narendra Giri | अखाड़ा परिषद भी करेगी नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की जांच

अखाड़ा परिषद भी करेगी नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की जांच

प्रयागराज, 22 सितंबर अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि जी महाराज ने बुधवार को कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की अखाड़ा परिषद अपने स्तर से भी करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अखाड़ा के लोगों को गुप्त रुप से नियुक्त किया जाएगा।

श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरि को समाधि दिए जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में महंत हरि गिरि ने कहा, ‘‘यहां (अखाड़ा में) कुछ लोग पक्ष में होते हैं, कुछ लोग विपक्ष में होते हैं। कुछ लोग सत्ता के साथ होते हैं, कुछ लोग सत्ता के विरोध में।’’

उन्होंने कहा, महंत नरेंद्र गिरि का षोढसी भंडारा पांच अक्टूबर को होने तक जांच पूरी होने की उम्मीद है। हमारा लक्ष्य है कि अपराधी गिरफ्तार हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akhara Parishad will also investigate the case of death of Narendra Giri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे